अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र (Sonbhadra ) अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में ब्लॉक चोपन के भ्रष्टाचार के संबंध में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग किया गया की ब्लाक चोपन जिला सोनभद्र के सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत अधिकारी को जनहित में तत्काल ब्लॉक से हटाने के संबंध में है महोदय सविनय निवेदन के साथ आपको अवगत कराना है कि पिछले बार 2020 में ग्राम पंचायत सचिव बिल्ली मारकुंडी श्री सुनील पाल जी उनसे बार-बार पूछा गया कि आप अपने गांव बिल्ली मारकुंडी का कब टेंडर निकालेंगे उन्होंने कहा कि जब निकालेंगे तो बताएंगे प्रार्थी हर दूसरे दिन श्री सुनील पाल ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के सचिव से पूछता रहा कि टेंडर कब निकलेगा वह बताते रहे कि निकलेगा लेकिन उन्होंने चुपके से पुराने व्यक्ति को टेंडर दे दिया जिसके लिए प्रार्थी ने आइजीआरएस पर शिकायत भी किया आईजीआरएस शिकायत संख्या(40020020011002,10/03/21 को जवाब मिला) , आईजीआरएस संख्या (40020020010687 ,18/08/20) को जवाब मिला चुपके चुपके टेंडर कराया गया जिसके लिए 3 जून 2020 को भी ज्ञापन दिया गया था खंड विकास अधिकारी के नाम से और बहुत से टेंडर गलत पकड़े जाने के क्रम में निरस्त भी हुए थे लेकिन ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी का टेंडर निरस्त नहीं किया गया और अपने मनमाने तरीके से पिछले ठेकेदार को ही दिया गया था जब 13 जुलाई 2020 को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग किया गया कि सूचना दिया जाए तो आईजीआरएस संख्या40020020010687 ,18/08/20 मे बता दिया गया कि सूचना प्रार्थी को उपलब्ध करा दिया गया है जो कि एकदम सरासर गलत है और झूठा है अगर कहीं प्रार्थी ने हस्ताक्षर मारकर सूचना लिया है तो प्रार्थी को दिखाया जाना चाहिए प्रार्थी बार-बार शिकायत करता है और उसे आज तक 1 वर्ष बीत गए हैं लेकिन किसी भी प्रकार का सूचना नहीं मिल पाया है जो भ्रष्टाचार को दिखाता है और दर्शाता है और किसी भी
आईजीआरएस में सही जवाब नहीं दिया जाता है प्रधानमंत्री जी के पोर्टल पर शिकायत संख्या( 60000200075642,16/06/2020), 60000200074241,13/06/20) 60000200064372,23/05/20) और भी शिकायतें अन्य लोगों के द्वारा भी दर्ज कराई गई हैं जिसमें प्रार्थी के बार-बार बात करने की चर्चा भी है लेकिन झूठा आश्वासन मिलता रहा और टेंडर अपने मन के ठेकेदार को दे दिया गया और आज वही ग्राम पंचायत सचिव श्री सुनील पाल जी को सहायक विकास अधिकारी ब्लाक चोपन का प्रभारी बनाया गया है इनके द्वारा
लगातार भ्रष्टाचार किया जाएगा और टेंडर को पारदर्शिता में नहीं होने दिया जाएगा इनके साथ साथ शंकर यादव जी जो सेमिया नेवारी के ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी हैं और उन्होंने किसी भी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की सूचना नहीं दी है जो 1 वर्ष बीत गया है प्रार्थी के शिकायत करने का उद्देश्य टेंडर में पारदर्शिता लाना है लेकिन दुर्भाग्य का विषय यह है कि सहायक विकास अधिकारी के प्रभार के पद पर रहते हुए ब्लाक चोपन का टेंडर सही नहीं हो सकता है क्योंकि यह खुद भी गलत कर चुके हैं और इनकी आदत में है इन्हें ब्लाक चोपन से तत्काल हटाया जाए जो सरकार के हित में और जनहित में होगा| एक प्रमुख बात यह है कि टेंडर जो सबसे कम पढ़े जाने वाले अखबारों में निकाला जाता है और अगर बड़े अखबारों में निकाला जा रहा है तो सीधे उसे दूसरे जिले से निकाला जाता है कि सोनभद्र जिले के लोग इसे पढ़ ही न पाए इसीलिए प्रार्थी ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग किया था लेकिन उसे सूचना नहीं दी गई क्योंकि भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा| अतः श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि इन सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए श्री सुनील पाल सहायक विकास अधिकारी ब्लाक चोपन के प्रभार का पद हटाया जाए
और उन्हें अन्यत्र ब्लॉक में ट्रांसफर किया जाए जिससे सरकार की छवि खराब होने से बचेगी मौके पर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनाब महताब आलम, प्रदेश सचिव छात्र मंच रविंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच, राजकुमार यादव एवं संतोष कन्नौजिया मौजूद रहे
Also read