अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, एक घायल

0
114

अवधनामा संवाददाता

देवबंद। (Deoband)  स्टेट हाईवे ५९ पर पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
शनिवार की रात गांव अमरपुर नैन निवासी राजुल अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा कर देवबंद से वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है कि जब वह हाईवे स्थित मोहल्ला गुज्जरवाड़ा के समीप पहुंचा तो मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित हो गई और उसने राजुल की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राजुल बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। गनीमत रही कि टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर बंद हो गया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गा। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। घायल पक्ष की ओऱ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here