Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiतालाब में गिरी अनियंत्रित कार मां बेटे की मौत, चार अन्य ट्रामा...

तालाब में गिरी अनियंत्रित कार मां बेटे की मौत, चार अन्य ट्रामा सेंटर रेफर

अवधनामा संवाददाता

रामनगर बाराबंकी। मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। हादसा देख पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद कार में फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला। हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रामनगर के चंदनापुर निवासी दिनेश ने रानी बाजार कस्बे में अपना नया मकान बनवाया था। सोमवार को नए मकान का गृह प्रवेश था। देर रात करीब 11 बजे दिनेश के परिवार के लोग वैगन आर कार से वापस चंदनापुर गांव जा रहे थे। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर अंबिका स्कूल के निकट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे बने अमृत सरोवर तालाब में जाकर डूब गई।
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस-एंबुलेंस को बुलाया गया। कार सवार सभी आठ लोगों को बाहर निकाला गया और सीएचसी रामनगर पहुंचाया। यहां से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक नीलम (40) पत्नी पप्पू व उसके पुत्र अमन (11) की मौत हो चुकी थी। गंभीर हालत में दीपू की पुत्री अर्पिता (10), अनामिका (13), आकांक्षा (8), अंजली (7) को लखनऊ रेफर कर दिया गया। दीपू और उसकी पत्नी शारदा की हालत ठीक है। पुलिस ने बताया कि चार बच्चों की हालत अभी नाजुक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular