मिलावट के संदेह के आधार पर लिए दो नमूने

0
685

अवधनामा संवाददाता

 

 मोहम्मदी-खीरी। सहायक आयुक्त खाद्य जनपद लखीमपुर कौशलेन्द्र शर्मा के दिशा निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील मोहम्मदी जावेद अख्तर सिद्दीकी ने दो नमूने मिलावट के संदेह के आधार पर लिए है। एक सैंपल पुष्पेन्द्र गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता की महोदयापुर दूध की डेरी से भैंस के दूध का सैंपल लिया गया दूसरा सैंपल सोबरन पुत्र रामभजन की ग्राम गैलरी स्थित आइस कैण्डी बनाने के कारखाने से आइस कैंडी में मिलावट के संदेह पर संग्रहित किया। आइस कैंडी सफेद दूधिया रंग की पाई गई थी जिसको सैंपल लेने के बाद आइस कैंडी को सफेद रंग होने के संदेह के आधार पर नष्ट भी करवाया। आइस कैंडी दूधिया सफेद रंग की थी तथा संदेहास्पद थी इसी कारण से उसका नमूना भी संग्रहित किया और नष्ट भी करवाया। आइस कैंडी संचालक के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य लाइसेन्स अथवा पंजीकरण कुछ भी नहीं पाया गया। दूध विक्रेता के पास भी किसी प्रकार का किसी प्रकार का खाद्य लाइसेन्स अथवा पंजीकरण नहीं पाया गया। नमूने की जांच उपरांत खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here