थाना क्षेत्र के मिश्रौली बड़गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की देर रात मातादीन यादव और कल्लू यादव के परिवार पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक पक्ष से कल्लू यादव (45), लालू यादव और कलावती देवी घायल हो गए। दूसरे पक्ष से मातादीन यादव, अमर बहादुर और सुरेंद्र घायल हो गए।
मातादीन को मामूली चोटें आईं है ।अमर बहादुर और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि कल्लू, लालू और कलावती को गौरीगंज के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।