काशी से अयोध्या के लिए साइकिल से निकले दो पर्यावरण प्रेमियों का सुलतानपुर में हुआ भव्य स्वागत–

0
198

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। काशी से अयोध्या के लिए साइकिल से निकले दो पर्यावरण प्रेमी राम भक्त का प्यारे पट्टी रोड बाईपास चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया ।
ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन के पर्यावरण प्रेमी राम भक्त काशी से अयोध्या के लिए साइकिल की यात्रा से निकल पड़े । शुक्रवार को सुलतानपुर के प्यारे पट्टी बाईपास चौराहे पर पहुंचते ही लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया । राम भक्त राजेश कुशवाहा एवं धीरज सिंह पेशे से अधिवक्ता भी है ।
राजेश कुशवाह ने बताया कि अब तक लगभग 1000 पौधों का वृक्षारोपण हम लोग कर चुके हैं और उनकी तब तक देखभाल करते हैं जब तक पौधे पूरी तरह से अपनी जड़ मजबूत नहीं कर लेते हैं । वाराणसी से चलकर अयोध्या धाम के लिए साइकिल पर निकले इन राम भक्तों ने अपने अनुभव साझा किया । उनके स्वागत में भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री आलोक कुमार आर्य, अमित कसौधन, नारायण कसौधन, विश्वनाथ गुप्त आशीष श्रीवास्तव दीपू ’प्राचार्य राणा प्रताप डिग्री कॉलेज दिनेश त्रिपाठी,मनोज श्रीवास्तव, रामजी कसौधन, चौधरी चारगांव सुरेंद्र कसौधन नेता आदि कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here