सार्टसर्किट से आग लगने से दसो बिगहा गेहूं कि फसल जल कर राख

0
136

 

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़।  मुबारकपुर थाना अंतर्गत ग्राम अतरडीहा व अमिलो में करीब दो बजे सार्टसर्किट से आग लगने से दसो बिगहा गेहूं कि फसल जल कर राख हो गई दमकल विभाग को फोन करने के वावजूद दमकल कि गाड़ी नहीं पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने गजब साहस दिखाते हुए आग पर काबू पाया गया अगर ग्रामीणों द्वारा आग नहीं बुझाई गई होती तो वहां कि स्थिति बहुत भयावह हो जाती क्योंकि वही जहां आग लगी थी उसी से दो सौ मीटर दूर गैस एजेंसी का गोदाम था अगर गैस एजेंसी में आग पकड़ती तो क्या स्थिति होती जिसके सोचने मात्र से दिल कांप उठता है लेकिन मुबारकपुर थाने की पुलिस और ग्रामीणों के सूझ बूझ और अदम्य साहस से आग पर काबू पाया गया जो मुबारकपुर थाने की पुलिस की सक्रियता सराहनीय रहा है जिन किसानों खदेरु व फूलचंद व जगधारी पुत्रगण चौथी व कन्हैया व परमहंस पुत्रगण गोकुल व किशुन पुत्र रामलाल व लालचन्द वह नेबूलाल पुत्रगण रामधनी व फौजदार वह हरिद्वार व गुनई वह रामअवतार व विजयी पुत्रगण बुद्धू वह खरपत्तू व मुन्ना पुत्रगण बिहारी ग्राम पंचायत प्यारेपुर व लल्लन पुत्र कामता वह देवेन्द्र यादव आदि की फसल जल कर राख हों गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here