Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeबहुजन समाज एवं सर्व समाज के सच्चे हितैषी मा0 कांशीराम साहब -...

बहुजन समाज एवं सर्व समाज के सच्चे हितैषी मा0 कांशीराम साहब – बी0 सागर

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /ब्यूरो 10 मार्च 2023 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी पूर्व सांसद मुख्य अतिथि के रुप में मा0 गुड्डू राम चमार जी कार्यक्रम का संचालन बी0 सागर जी जिलाध्यक्ष बसपा एवं पूर्व मुख्य जोन प्रभारी व शासन द्वारा नामित पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाकार समिति उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सत्यनारायण जय जी पूर्व विधायक मंडल प्रभारी, संजय कुमार गौड़ जी मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल रामविचार गौतम जी मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल अविनाश शुक्ला जी जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र मौर्या जी पूर्व मंडल प्रभारी कमलेश गोंड जी पूर्व जिलाध्यक्ष, अतिथि गण राजेश भारती जी वी0बी0एफ0 बसपा जिला संयोजक अमन कुमार मौर्या जी जिला कार्यालय प्रभारी , बलवंत रंगीला जी आई टी सेल मीडिया प्रभारी , फूल मोहम्मद जी जिला जमुना कुमार चौधरी जी जिला कार्यकारिणी सदस्य, रहे । मुख्य अतिथि के रूप में मा गुड्डू राम चमार साहब के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मा0 कांशीराम साहब बहुजन समाज के सभी वर्गों को जोड़ करके एक ताकत पैदा किया ।जो समाज में पहचान व चेतना पैदा करके एक राजनैतिक शक्ति के रूप में बहुजन समाज पार्टी बनाकर भागदारी देने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी ने कहा की पिछड़े वर्गों के अंदर भाईचारा पैदाकर उनके अंदर राजनीतिक चेतना पैदा कर विरोधियों को शक्ति का एहसास कराया। आज अगर हर दल समाज को भागीदारी की बात कर रहा है। वह मान्यवर कांशीराम साहब की देन है।
आज के इस कार्यक्रम में श्री बी0 सागर जी जिलाध्यक्ष बसपा ने कहा की मान्यवर कांशीराम साहब तीसरी सहस्राब्दी का महामानव कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने उस कहावत को झूठा करार दिया जिसमे अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता । परंतु अकेले पूरे देश में एक करने का काम किया। उन्ही के बताए रास्ते पर चलकर मा 0 बहन कु0 मायावती जी जिन्होंने पूरा जीवन सर्व समाज के हित में न्योछावर कर दिया । मा0 बहन कु 0 मायावती जी ने अपने चार बार के शासन काल में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए काम किया। कानून का राज स्थापित किया ।संजय गोंड जी ने कहा की अनुसूचित जन जाति के लोगों को जिस जमीन पर वर्षो से काबिज थे परंतु मालिकाना हक नही था उनको जमीन का पट्टा देने का काम किया।वक्ताओं में रामविचार गौतम जी, डा0 रामअवतार चौहान जी, भगवानदास भारती राम लखन देहाती अनिल मौर्या जी चुन्नू प्रधान जी नारद रावजी राजकुमार डॉक्टर शिव शंकर राव जी अशोक सागर जी , अंकुश राव सागर , कलिंदर जायसवाल जी महेंद्र सेन जीआदि सभी कार्य करता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular