Tuesday, May 7, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअमरनाथ में भण्डारे के लिए एकत्र सामग्री भरा ट्रक रवाना, पूर्व मंत्री...

अमरनाथ में भण्डारे के लिए एकत्र सामग्री भरा ट्रक रवाना, पूर्व मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। बाबा अमरनाथ बर्फानी के भक्तों की सेवा से भगवान के दर्शन स्वरूप ही पुण्य मिलता है।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जम्मू कश्मीर अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम पंचतरणी मार्ग पर पोस्पत्री मे श्री बर्फानीस्वर महादेव सेवा समिति बाराबंकी द्वारा हर वर्ष अमरनाथ यात्रियों5 की सेवा के लिए लगने वाले भंडारे को आज नागेश्वर नाथ मंदिर मे भगवान भोले नाथ की विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत भंडारे की सामग्री ले जा रहे वाहनो को रवाना करने से पूर्व वाह वाहनों की पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर भंडारे को रवाना करते हुए कहीं।
श्री गोप ने आगे कहा कि बाबा अमरनाथ जी गुफा बहुत ही दुर्गम इलाके में है बाबा के दर्शन बहुत ही कठिन रास्तों पर चलकर बहुत किस्मत वाले लोगों को होते। बाबा के दर्शन मात्र से जो लाभ हमको प्राप्त होता है उतना ही लाभ हमको शिव भक्तों की सेवा करने से प्राप्त होता है।
पूर्व मंत्री ने समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा एवं समिति में सम्मिलित सभी पदाधिकारियों और सेवादारों की तारीफ की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, हसमत अली, बृजेश यादव, पंकज मिश्रा, गौतम रावत, सुमित राजा सहित तमाम भक्तगण शोभा यात्रा में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular