विवाद से परेशान गर्भवती महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

0
111

स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके एक बच्चे को बचाया, जबकि एक मासूम की हुई मौत
ग्रामीणों ने सजायाफ्ता पति सास ससुर की प्रताड़ना से आत्महत्या करने की जताई आशंका
तो पीड़िता के परिजनों ने विपक्षियों पर उत्पीड़न के लगाए आरोप

ललितपुर। जनपद के थाना सौजना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा में आपसी विवाद से परेशान होकर एक गर्भवती महिला ने पास में ही बने एक कुएं में अपने दो मासूम बच्चों सहित आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी। इस मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई, तो उन्होंने अथक प्रयास कर एक मासूम बच्चे सहित महिला को कुएं से जिंदा बाहर निकाला । जबकि एक मासूम बच्चे थी पानी में डूब कर मौत हो गई। आनन-फानन में उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस उक्त मामले में कार्यवाही करने और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जहां एक ओर पीड़ित महिला के परिजनों ने गांव के ही कुछ विपक्षियों पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। तो वहीं ग्रामीणों और उसके पड़ोसियों ने सजायाफ्ता पति सास-ससुर पर महिला का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सौजना के मुहल्ला ठाकुरसपुरा निवासी 35 वर्षीय गर्भवती प्रीति ठाकुर पत्नी लाल सिंह ठाकुर सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे अपने 10 साल के बेटे अंश प्रताप सिंह और 6 साल के बेटे अभय प्रताप सिंह को लेकर घर के पीछे स्थित कुए पर गई और आत्महत्या करने के उद्देश्य से कुएं में छलांग लगा दी। जब महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ करीब 60 फीट गहरे कुएं में छलांग लगाई तो उसकी आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी। कुएं में किसी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर पानी में उथल-पुथल जैसी स्थिति हो रही थी। तत्काल ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना थाना सौजना पुलिस को दी, साथ ही वहां पर उजाला कर ग्रामीणों ने मदद से महिला को और उसके एक बच्चे को कुएं से जीवित बाहर निकाला। जबकि उसके एक 6 बर्षीय बच्चे अभय प्रताप सिंह का कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह होते-होते थाना सोजना पुलिस फायर विग्रेड गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंची और फायर बिग्रेड गाड़ी की मदद से कुएं का पानी खाली कराया गया, तो मृतक बच्चे का शव कुएं से बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना पर क्षेत्र अधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह थाना अध्यक्ष संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।
इस घटना के संबंध में महिला और उसके परिजनों ने अपने ही गांव के नामजद लोगों पर बर्तन चोरी करने के आरोप में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जिससे परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया । तो वहीं कुछ ग्रामीणों और विपक्षियों का कहना है कि महिला अपने पति सास-ससुर से काफी परेशान थी, जिससे उसने यह आत्मघाती कदम उठाया । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि महिला का पति, सास, ससुर अपनी पहली पत्नी व बच्चे की हत्या के आरोप में 10-10 वर्ष का कारावास काटकर जेल से छूटकर आए हैं और वह अपनी दूसरी पत्नी को भी लगातार प्रताड़ित करते रहते हैं। अपने पति सास-ससुर आदि की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि मामले की सच्चाई कुछ भी हो लेकिन घटना प्रत्यक्ष है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here