उरई (जालौन)।रेल प्रशासन द्वारा घने कोहरे की बात कहकर विभिन्न ट्रेनों के फेरो और उनको रद्द कर देने के बाद व्यापारियों और आम जनमानस को लगातार आ रही समस्याओं के संबंध में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद जालौन के पदाधिकारियों ने उरई रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक श्री मान एस के खरे को ट्रेनों के फेरो और उनके रद्द ना किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह चलाया जाये।रेल प्रशासन से यह भी कहा गया कि इस समय किसी भी प्रकार का कोई कोहरा सारे देश में नहीं हैं बेवजह व्यापारियों ओर आम जनमानस को परेशान किया जा रहा हैं। अतः उक्त विषय पर विचार कर जल्द ही सभी ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाया जाए। ज्ञापन देने बालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, श्री संजीव सिपोलिया जी श्री प्रदीप द्विवेदी जी श्री रोहित अग्रवाल जी श्री बलवीर सोनी जी श्री प्रदीप शिवहरे जी श्री धर्मेंद्र शर्मा जी श्री रमेश यादव जी श्री धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ जी एवं अन्य व्यापारी बंधु सम्मिलित रहे।
व्यापार मंडल ने ट्रेनों के सुचारू संचालन हेतु ज्ञापन सौंपा
Also read