टोयोटा ने पेश किया रुमियन स्पेशल एडिशन,सुल्तानपुर टोयोटा शोरूम के मैनेजर राजेश सिंह द्वारा किया गया भव्य आयोजन

0
3

सुल्तानपुर।टोयोटा ने टोयोटा रुमियन के साथ इनोवेशन और भरोसा देना जारी रखा है टोयोटा इनोवा की तरह रुमियन बड़े परिवारों की जरूरत को पूरा करता है लेकिन बजट के अनुकूल मूल्य पर विभिन्न मानकों से समझौता के लिए बिना 7 सीटर की तलाश करने वालों के लिए डिजाइन किया गया टोयोटा रूमियन टोयोटा के सभी वादे को पूरा करता है इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर तकनीक से लैस इसका 1.5 एलके सीरीज पेट्रोल इंजन और 20.51 किमी प्रति लीटर की शानदार ईंधन क्षमता प्रदान करता है सीएनजी वेरिएंट 26 . 11 किमी प्रति किलोग्राम की शानदार माइलेज के साथ ईंधन की खपत को और बेहतर बनाता है इसमें रुमियन 5- स्पीड मैनुअल और 6- स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों उपलब्ध है 3 वर्ष 1 लाख कमी मानक गारंटी के साथ टोयोटा रूमियन बेहद अनुभव प्रदान करता है इस भव्य आयोजन को मैनेजर राजेश सिंह के साथ सभी अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here