बच्चों को निपुण बनाने के लिए अभिभावक बच्चों को नियमित भेजें स्कूल: एआरपी सुरेन्द्र कुमार

0
156

अवधनामा संवाददाता

शिक्षक-अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन

ललितपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़ेरा में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय खड़ेरा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खड़ेरा के बच्चों ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरपी सुरेन्द्र कुमार ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व एआरपी, लेखाकार ओमकार दुबे, ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालयी बच्चों की दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा पांच से तीन बच्चे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय चुने गए। कक्षा 8 के विजय प्रथम, दीपक द्वितीय और शिवम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का बैज लगाकर एवं माला पहनाकर, तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं कक्षा एक से तीन के निपुण बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षक -अभिभावक बैठक के दौरान एआरपी सुरेंद्र कुमार ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें तभी बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चे निपुण बनेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान फूलबाई, दासी कुशवाहा, राम सिंह, सुजान रैकवार, दशरथ सिंह, सुरेश, अमरसिंह, अरविन्द, तहमीना बेगम, कादम्बिनी, नीतू, आकांक्षा, बन्दना, ज्योति एवं प्रियंका वर्मा के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। संचालन डॉ० सुमन शर्मा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here