Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaउमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के लिए सीएमएस ने अस्पताल में...

उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के लिए सीएमएस ने अस्पताल में लगवाया कूलर

अवधनामा संवाददाता

हीटस्ट्रोक के मरीजों को मिलेगी राहत

मिल्कीपर-अयोध्या। सौ शैय्या अस्पताल कुमारगजं में भर्ती मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए अस्पताल में सीएमएस ने कूलर लगवा दिया है जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। वार्ड में लगाए गए कूलर से मरीजों को ठंडी हवाएं मिल रही है, इससे कुछ हद तक उनको गर्मी की समस्या दूर होगी। वार्डों में कूलर लगाए जाने से मरीज खुश दिखे।
प्रदेश के साथ जनपद में उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में लोग हीटस्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में बुखार से पीड़ित बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन अस्पताल में 500 से 550 ओपीडी हो रही है।अस्पताल के सीएमएस रजत चौरसिया ने बताया कि अस्पताल के वार्डों में कूलर लगाए गए हैं जिन वार्डों में अभी नहीं लगे हैं वहां पर भी जल्दी जेम पोर्टल से खरीदारी कर लगवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंखे पहले से ही वार्ड में लगे हुए हैं। कूलर लगने से वार्ड में भर्ती मरीजों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए अस्पताल में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं, फिलहाल अभी तक हीट स्ट्रोक का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी करके रखी गई है। अस्पताल में पड़े हजारों जांचें मरीजों की निशुल्क हो रही है सभी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular