Friday, May 10, 2024
spot_img
Homekhushinagarमुठभेड़ में तीन इनामिया पशु तस्कर के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में तीन इनामिया पशु तस्कर के पैर में लगी गोली

अवधनामा संवाददाता

तीनों गिरफ्तार, एक पर 50 हजार तो दूसरे पर 25 हजार घोषित था इनाम

देवरिया रोड पर एक राइस मिल के पास हुई मुठभेड़

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र में देवरिया हाटा रोड शुक्रवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान इनामिया तीन पशु तस्करों के पैर में गोली लगी जिन्हे पुलिस गिरफ्तार कर लिया। एक पर 50 हजार तो दूसरे पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखी थी।

बता दें कि एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना कोतवाली हाटा, थाना कप्तानगंज व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पटना मिश्रौली, देवरिया हाटा रोड राइस मिल के पास बैरियर/गाड़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि एक पिकप वाहन सामने से आते हुए दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास गया कि पीकप वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्त जफरुद्दीन पुत्र आबिद अली निवासी सोहसा पट्टी थाना कसया जनपद कुशीनगर, वाहिद रजा उर्फ मोनू शेख पुत्र सगीर निवासी लाला गुरवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर व मुस्तफा अली पुत्र नूरमोहम्मद निवासी नरहवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) घायल हो गयें जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से तीन तमन्चा 315 बोर, छ: फायरशुदा खोखा कारतूस 315 बोर, आठ जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक रस्सी, एक लकडी का ठिहा, दो बांका, एक पिकप वाहन, 1200 रुपये नगद की बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त जफरुद्दीन के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राज प्रकाश सिंह थाना हाटा, प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त साइबर सेल मय टीम जनपद कुशीनगर, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज कुशीनगर, उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय सहित दर्जनों पुलिस मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular