बिलग्राम का इतिहासिक उर्स नसीरी रोशनी से नहाया बिलग्राम महान सुफी सन्त हज़रत सरकार सैय्यद नसीरुद्दीन शाह सानी बिलग्रामी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में मिलाद शरीफ़ कुल शरीफ व महफ़िल ए समा कव्वाली का पोरोगराम हुआ
महफ़िल ए समा में जलवा अफरोज पीरे तारिकत रहबरे शरीयत हज़रत सैय्यद अफसर मियां साहब क़िब्ला सज्जादानशीन खानकाहे नसीरीया चिश्तिया बिलग्राम शरीफ़ सरपरस्ती सैय्यद करम अली नसीरी उर्स में मखदूम शाह मीना लखनऊ के गद्दी नशीन हज़रत राशिद अली मिनाई संडीला जनाब मुईज़ सागरी ने शिरकत की कव्वाल शबी नसीरी गुफरान खैराबादी कमर वारसी राजू मुरली ने समा बांधा सैय्यद काशिफ अली नसीरी सैय्यद औसाफ अली नसीरी सैय्यद नदीम अली नसीरी सैय्यद बासिर मियां
काशिफ मियां हारुन नसीरी नूर नसीरी व कानपुर फरुखाबाद शाहाबाद शाहजहांपुर चंडीगढ़ पंजाब दिल्ली जयपुर राजस्थान बैंगलौर से वा तमाम जगह से हज़ारों लोगों ने शिरकत की उर्स में सैय्यद शाह मोहम्मद अफसर मियां ने दुआ की परशान का शुक्रिया अदा किया सभी को मोहब्बत का पैगाम दिया
Also read