उद्यान महाविद्यालय मे कृषकों का तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

0
176

अवधनामा संवाददाता

बांदा। शुक्रवार को बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय, बाँदा में एससीयसपी योजना अंतर्गत 21 से 23 मार्च, 2023 तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम बागवानी फसलों की नर्सरी उत्पादन तकनीक का आयोजन किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन उद्यान महाविद्यालय द्वारा किया गया, प्रषिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय डॉ0 एस0 वी0 द्विवदी, संयोजक – प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी आई0सी0ए0आर डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव, समन्वयक प्राध्यापक डॉ0 आर0 के0 सिंह एवं सह-समन्वयक – सहायक-प्राध्यापक डॉ0 ओमप्रकाष, सहायक- प्राध्यापक श्री के0 एस0 तोमर, सहायक प्राध्यापक डॉ0 नीतू, सहायक- प्राध्यापक डॉ0 बाला जी विक्रम, सहायक प्राध्यापक डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सिंह रहे। दिनॉक 21 मार्च, 2023 को कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह कृषकों के पंजीकरण कार्य जिसमें 30 विभिन्न किसान पंजीकृत हुये जिसके पष्चात् में मुख्य अतिथि डॉ0 एस0 वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान महाविद्यालय का स्वागत डॉ0 आर0 के0 सिंह द्वारा किया गया कृषकों को ट्रेनिंग के बारे में जानकारी डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव द्वारा दी गयी।
कृषकों को फलवृक्षों की पौधषाला प्रबन्धन के बारे में सह- प्राध्यापक डॉ0 सुभाष चन्द्र सिंह द्वारा बताया गया एवं फलवृक्षों की पौध कैसे तैयार करें विषय पर व्याख्यान डॉ0 ओमप्रकाष द्वारा दिया गया। नर्सरी में लगने वाले प्रमुख रोग एवं कीट प्रबन्धन के बारे में डॉ0 सुनील कुमार, पादप सुरक्षा विभाग द्वारा किसानों को समझाया गया जिससे वे स्वस्थ्य पौध की नर्सरी को तैयार कर सकेगें। इस प्रषिक्षण में किसानों को फूलों की हाई- टेक नर्सरी उत्पादन तकनीक के विषय में डॉ0 अजय कुमार सिंह द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिससे बुन्देलखंड के किसान फूलों की खेती के प्रति बहुत ही लाभान्वित होगें। कृषकों को सब्जी पौधषाला की स्थापना एवं प्रबंधन के बारे में प्राध्यापक डॉ0 अजीत सिंह द्वारा एवं औद्यानिक फसलों की नर्सरी में सिंचाई प्रबन्धन विषय पर सहायक- प्राध्यापक, डॉ0 बिजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया। कृषकों द्वारा सब्जी उत्पादन करने में पलवार की उपयोगिता पर डॉ0 मनीष कुमार सिंह द्वारा प्रकाष डाला गया जिससे किसान पलवार के उपयोग को बेहतर कर पायेगें। श्री के. एस तोमर द्वारा शोभाकारी पौधों की पौध तैयार करने की तकनीक को किसानां को बताया गया तथा पुष्प प्रक्षेत्र पर किसानों का भ्रमण करा नौरंगा तथा ग्लेडियोलस के बारे में जानकारी दी गयी। डॉ0 श्वेता सोनी द्वारा कद्दूवर्गीय सब्जियों की बेमौसमी खेती हेतु नर्सरी उत्पादन तथा डॉ0 नीतू द्वारा बहुवर्षीय सब्जियों की नर्सरी कैसे तैयार करे विषय पर बताया गया। औषधीय एवं सगन्धीय पौधों की नर्सरी उत्पादन तकनीक की जानकारी डॉ0 राकेष कुमार द्वारा तथा संरक्षित संरचना के अन्तर्गत् सब्जियों की नर्सरी तैयार करना की जानकारी को डॉ0 आर0 के0 सिंह द्वारा बताया गया जिसके बाद कार्यक्रम के समापन के दौरान डॉ0 एस0 वी0 द्विवेदी द्वारा किसानों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली।जिसमें कृषक लल्लूराम, अखिलेष्वर सिंह, दिग्विजय व अन्य ने तीन दिवसों में विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा लिये प्रषिक्षण कों साझा किया अन्त में के. एस. तोमर द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here