विद्युत शॉर्ट सर्किट से महिला सहित तीन बच्चे झुलसे, हालत गंभीर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

0
225

अवधनामा संवाददाता

जाना बाजार-तारुन। विद्युत शार्ट सर्किट से महरई मोहम्मदपुर कमरे के अंदर सो रही महिला सहित तीन बच्चे जलकर झुलस गए । चिल्ल गुहार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए ले गये । जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया । जहां पर मां और बच्चों का इलाज चल रहा है ।
घटना तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी ग्यासपुर के महरई मोहम्मदपुर की है । जहां पर रविवार सोमवार की मध्यरात्रि में राममिलन विश्वकर्मा के कमरे में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई । वही इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद समाजसेवी रवि सिंह ने बताया कि कमरे में सो रही राममिलन की बहू सुधा सरोज उम्र लगभग 32 वर्ष, वर्षा 17 वर्ष, अंशिका 13, दुधमुहा बच्चा शिव आग की चपेट में आकर झुलस गए । चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकालकर इलाज के लिए दर्शन नगर ट्रामा सेंटर ले गए । जहां से हालत गंभीर होने पर सोमवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया । जहां पर इलाज चल रहा है । वहीं महिला का पति अहमदाबाद में रोजी-रोटी के सिलसिले में गया हुआ है । वही मौके पर सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल प्रवीण कुमार वर्मा ने घटना के विषय में आकलन कर आख्या तहसील पर भेज दी है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here