अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे़डएच कालिज आफ इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ, एप्लाइड फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर अमीर आज़म तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली में इंजीनियरिंग कालिज में असिस्टेंट प्रोफेसर ईजी इबादुर रहमान ने अपने अविष्कार को उच्च शक्ति वाले सीमेंटेड नैनोकम्पोजिट कम्पोजिशन को भारत सरकार के पेटेंट कार्यलय में एक बौद्धिक सम्पदा के रूप में पेटेंट कराया है।
कई दशकों से विशेषज्ञ खराब यांजिक गुणों तथा पानी व अन्य आक्रमणशील रसायनों के लिए सीमेंट की अत्यधिक प्रकृति को दूर करने के लिए प्रौद्योगिकियों के साथ काम कर रहे थे लेकिन अब एएमयू के इंजीनियरिंग कालिज के सदस्यों एवं पूर्व छात्र द्वारा सीमेंट की मज़बूती को बढ़ाने के लिए नैनो टेक्नालोजी का उपयोग करने का नया तरीका खोज लिया गया है। अविष्कार का उद्देश्य निर्माण प्रौद्योगिकी के साथ नैनो तकनीक को लाना है। जिसका प्रयोग न्यूकिलियर पावर प्लांट, एयरपोर्ट के रनवे और लम्बे पुलों के निर्माण के अलावा भारत सरकार की स्मार्ट शहरों के परियोजनाओं में स्मार्ट निमार्ण में प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।