Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homekhushinagarचोरों ने एक ही रात में दो घरों को खंगाल, चोरी की...

चोरों ने एक ही रात में दो घरों को खंगाल, चोरी की घटना से लोगों में दहशत

 

अवधनामा संवाददाता

तरयासुजान, कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बसडिला बुजुर्ग गाँव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों में  घुसकर घर में रखा तीन पेटी और सात अटैची को तोड़कर दस थान जेवरात सहित नगद एक लाख पचास हजार रुपए और पांच एनरराइड मोबाईल फोन, कपड़ा चोरी कर गन्ने की खेत में पेटी और अटेची फेंक फरार हो गए।बगल में सोर शराबा होने पर घटना की जानकारी परिजनों को हुई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को ग्राम सभा बसडिला बुजुर्ग निवासी रमाशंकर गुप्ता पुत्र आदित्य व रहिम पुत्र खलील  रोज के भांति अपने पूरे परिवार के साथ सो गए। इधर आधी रात को अज्ञात चोर घर के पिछे के रास्ते अंदर घुस गए। लेकिन इसकी खबर परिजनों को नहीं हुई। परिवार के लोगों का कहना है कि चोरों ने नसिली दवा  छिड़क दिया था।जिसके चलते चोरी की घटना जानकारी नहीं हुई। चोर जब बगल के रहने वाले रहिम के घर में घुसकर खंगालना चालू किए तो आवाज सुनकर परिजन सोर शराबा करने लगे।इतने देर में चोर फरार हो गए। सोर शराबा सुनकर रमाशंकर गुप्ता का परिवार का निंद खुली तो घर के सभी दरवाजे खुला देख आवक हो गए।जब गुप्ता ने अपने कमरे को देखा  तो सब समान बिखरा पड़ा था। चोरों ने रमाशंकर के घरों को पूरी तरह से खंगालते हुए घर में रखा दो बड़ा पेटी और सात अटैची सहित दस थान जेवरात और घर में रखा नगद एक लाख पचास हजार रुपए के साथ तीन मोबाइल क्रमश ओप्पो, रियलमी, जीओ के मोबाइल को चोरी कर लिया। वहीं रहिम के घर से एक पेटी में रखा केवल कपड़ा के साथ दो एनरराइड मोबाइल बिंबों,समसम कम्पनी की चोरी कर चलते बने। चोरों ने चोरी करने के बाद गन्ने के खेत में जगह जगह अटैची व पेटी को तोड़कर समान निकाल कर‌ अटेची व पेटी छोड़ फरार हो गए।जब सुबह परिजन घर के अगल बगल के तरफ समान खोजते हुए गए तो देखा कि एक गन्ने की खेत में टूटी हुई पेटी और अटैची खाली पड़ी है।और बाकी सारा सामान गायब है।गृहस्वामी ने सुबह घटना के बारे में तमकुहीराज पुलिस को जानकारी दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।जब इस संबंध में तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की जांच पड़ताल हो रही है।
इनसेट
सोसल मीडिया पर खबर वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बसडिला बुजुर्ग में बृहस्पतिवार को दो घरों में भीषण चोरी की खबर जब सुबह सोसल मीडिया पर वायरल हुई तो स्थानीय पुलिस हरकत में आई और फिर मौके पर दोपहर में डॉग स्क्वाट को बुलाया गया। लेकिन चोरी की घटना के सम्बन्ध में डॉग स्क्वाट द्वारा कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। इस चोरी की घटना के बाद अगल बगल के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular