350 cc सेगमेंट में इन मोटरसाइकिलों का रहा दबदबा

0
93

These motorcycles dominated the 350 cc segment

नई दिल्ली (Delhi Delhi) भारत (India) में दोपहिया वाहन में 350 cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों में काफी तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में चेन्नई (Chennai) स्थित रेट्रो क्लासिलक बाइक निर्माता (Retro Classic Bike Manufacturer ) Royal Enfield की बादशाहत को चुनौती देने में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां जोर लगा रही हैं। हाल में Benelli जैसी ब्रांड ने भी भारत में तेजी से बढ़ रहे इस सेगमेंट में हाथ आजमाने के लिए अपना नया मॉडल लॉन्च किया है। वहीं Honda (Honda) ने भी 350 cc सेगमेंट एक नहीं बल्कि दो नए बाइक लॉन्च (Bike launch) किए हैं। लेकिन रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)  इस सेगमेंट में लीडर बनी हुई है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि फरवरी 2021 में 350 cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉप 5 बाइक के बारे में।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)  क्लासिक 350  लंबे समय से इस सेगमेंट पर राज कर रही है। 350 cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)  की क्लासिक 350 अन्य दावेदारों से बिक्री के मामले में बहुत आगे है। इस बाइक ने लंबे समय से इस कामयाबी को बरकरार रखा है। पिछले महीने कंपनी बाइक की कुल 36,025 यूनिट बेचने में सफल रही। हालांकि फरवरी के प्रदर्शन की तुलना में, बाइक की वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में 13.75 फीसदी की गिरावट देखी गई क्योंकि कंपनी पिछले साल फरवरी के महीने में क्लासिक 350 की 41,766 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी रही थी। बता दें कि क्लासिक 350 इस साल फरवरी में भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली टॉप 10 बाइक में छठवें नंबर पर भी रही है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet ) 350 सीसी सेगमेंट (Cc segment ) में बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने पिछले महीने बुलेट (Bullet ) की कुल 11,044 यूनिट्स को बेचने में कामयाबी हासिल की है, जो कि फरवरी 2020 में बेची गई यूनिट्स (Units) की तुलना में 4.30 फीसदी ज्यादा है।

350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की सूची में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Meteor 350) तीसरे नंबर पर रही। (Royal Enfield Meteor 350) पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई थी। 350 cc सेगमेंट में Meteor 350 एक नई पसंदीदा बाइक बन गई है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने इस रेट्रो क्रूजर की 8,624 यूनिट्स की बिक्री की। इस बाइक ने मशहूर क्रूजर थंडरबर्ड बाइक को रिप्लेस किया है।

चेन्नई (Chennai)  स्थित बाइक निर्माता ने फरवरी के महीने में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा (Royal Enfield Electra)  की 6,477 यूनिट्स बेची। इलेक्ट्रा इस सूची में शामिल रहने वाली सबसे पुरानी बाइक में से एक है। इस बाइक की आज भी बहुत ज्यादा मांग बनी हुई है। खासतौर पर अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसे बहुत पसंद किया जाता है। पिछले साल फरवरी के महीने में कंपनी ने इस बाइक की कुल 3,695 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में 75.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here