Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबिना परमिट संचालित गाड़ियों तथा ओवर लोडिंग पर प्रभावी रोक लगाई जाय-...

बिना परमिट संचालित गाड़ियों तथा ओवर लोडिंग पर प्रभावी रोक लगाई जाय- मण्डलायुक्त

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया है मण्डल के जनपदों में जो भी वाहन बिना परमिट के चल रहे हैं उसे तत्काल प्रभाव से रोका जाय। इसके साथ ही ओवर लोडिंग करने तथा क्षमता से अधिक सवारियॉं ढोने वाले वाहनों पर भी सख्ती से कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति तथा संभागीय परिवहन प्राधिकरण की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर जो ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं तथा सड़क दुघटनाओं से बचाव के दृष्टिगत वहॉं जो कार्य कराया जाना है, उसे सम्बन्धित विभागों के माध्यम से तत्काल पूरा कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि यदि किसी विभाग द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाती है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि एनएचएआई से सम्पर्क कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रामा सेन्टर बनवाया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिपूर्ति के लम्बित मामलों की समीक्षा में सम्बन्धित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि यद्यपि कि हिट एण्ड रन का कोई प्रकरण लम्बित नहीं है, परन्तु अन्य दुर्घटनाओं के जो मामले लम्बित हैं उसे तत्परता से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर प्रायः बिना पेन्ट किये हुए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तत्काल सर्वे कराकर स्पीड ब्रेकर को पेन्ट कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने नगरीय क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा दुकान बढ़ाकर सामान सड़क पर रखे जाने तथा सड़कों पर ठेला आदि लगाये जाने के कारण उत्पन्न जाम की स्थिति को देखते हुए सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों से दुकान के सामानों को तत्काल हटवायें तथा ठेले वालों से भी बात कर उन्हें ठेला चिन्हित स्थानों पर लगवाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही आटो गैरेज वालों को भी गाड़ियॉं सड़कों पर लगाने से रोकें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया को निर्देशित किया कि शहर के अन्दर आटो रिक्शा हेतु जो स्थल चयनित हैं, सुनिश्चित किया जाय कि आटो रिक्शा उन्हीं स्थलों पर खड़े किये जायें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दें तथा उन्हें इसके प्रति जागरुक करें। उन्होंने बसों, टैक्सियों आदि की नियमित रूप से फिटनेस चेक करने पर भी जोर दिया।
बैठक में उप परिवहन आयुक्त, वाराणसी एके सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, संभागीय परिहवन अधिकारी (प्रशासन) रामवृक्ष सोनकर, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) डा. आरएन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज केशनरी नन्दन चौधरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आज़मगढ़, बलिया एवं मऊ क्रमशः सत्येन्द्र कुमार यादव, अरुण कुमार राय एवं रमेश चन्द श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रवर्तन) मऊ कहकशां खातून, एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्र, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाईके सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. ओपी तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular