Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homekhushinagarशासन द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत हो क्रियान्वयन, इसमें लापरवाही बर्दाश्त...

शासन द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत हो क्रियान्वयन, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही: प्रभारी मंत्री

अवधनामा संवाददाता

प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चंद्र शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं, कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में वन विभाग, मनरेगा, नगर निकाय, बृहद गो संरक्षण, स्कूल चलो अभियान, स्वास्थ्य, जिला पूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जल निगम, धान क्रय केंद्र, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, पंचायत राज विभाग, विद्युत विभाग, कानून व्यवस्था व उद्योग विभाग आदि के विकास कार्यों की समीक्षा हुई। प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद में वृक्षारोपण संबंधित प्रगति व विभिन्न प्रकार के वन यथा शांति वन, अमृत वन, आयुष वन, मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण आदि के बारे में बताया तथा वृक्षारोपण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा वृक्षारोपण के प्रतिशत बढ़ाने हेतु मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मनरेगा के संदर्भ में 44.25 लाख का मानव दिवस जो 100 प्रतिशत पूर्ण है, अमृत सरोवर 220 के सापेक्ष्य 202 पूर्ण, 70 खेल के मैदान, 427 के सापेक्ष्य 4411प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री, 70 मिनी स्टेडियम के सापेक्ष्य 69 पूर्ण, मनरेगा पार्क, बंबू प्लांटेशन, ग्राम सचिवालय, 62 पंचायत भवन 75 में 56 अन्नपूर्णा स्टोर सहित खेल मैदान आदि के बारे में जानकारी डीसी मनरेगा द्वारा दी गई। मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत स्थायी कार्यों को जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए। नगर निकायों के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल में नामांकन प्रगति, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन, शिक्षक संकुल छात्रवृत्ति,आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि वच्चों के आधार बनबाने सहित डीबीटी से लाभ दिलाने का कार्य करें तथा इसकी साप्ताहिक समीक्षा किये जाने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के जन जन तक पहुंचे। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे, सभी योजनाओं का लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिले मुख्यमंत्री का फोकस इस जनपद के प्रति अधिक रहता है इस लिये किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।

जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो कार्य: सतीश चंद्र शर्मा

कुशीनगर। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, बिजली, शिक्षा से संबंधित लाभ सब तक पहुंचे। जीरो टोलरेंस के तहत कार्य किए जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगण से पूरी तन्मयता व ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा दी गई। इस दौरान उन्होंने जनपद में लिए गए इनकाउंटर गौ तस्करी, शराब तस्करी, सीज किये गए वाहन, वाहनों की नीलामी, चोरी के वाहनों की जब्ती, थानों की साफ सफाई विवेचनाओं में प्रगति, वांछितों की गिरफ्तारी, धर्मांतरण मामले की गई कार्यवाही, त्योहारों पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था,आदि के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया। मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी विकास कार्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु की गई कार्यवाही संतोषजनक है परंतु इसमें और प्रगति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि योजनाएं और बढाई जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी गण फरियादियों से उचित व्यवहार करें,तथा उनकी समस्याओं का निदान तत्काल करना सुनिश्चित करें, सभी जन प्रत्तिनिधियों से संवाद करें,विकास कार्य तेजी से गुणवत्तापूर्ण करें, उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी कार्यालयों की साफ सफाई प्रकाशमय व सजावट करें। साफ सफाई और मलिन बस्ती निरीक्षण के संदर्भ में उन्होनें कहा कि नालियों की सफाई का ध्यान रखा जाए। नालियों की गंदगी का उचित निस्तारण हो। उन्होनें निर्देशित किया कि इस बात का पूरा ध्यान दिया जाए कि शासन द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन हो।कहीं कूड़े का ढेर/ गंदगी का अंबार ना हो, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने अस्पतालों में डॉक्टर्स की संख्या, दवाओं की उपलब्धता, उन्होंने कहा कि बाहर से दवाएं ना लिखी जाए,सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता हो, यदि कमी हो तो तत्काल डिमांड करें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाने का निर्देश दिए।

उज्ज्वला योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कम संख्या पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी

कुशीनगर। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा की यदि किसी पात्र को यूनिट बढ़ानी है या पात्र व्यक्ति राशन कार्ड बनवावे जाने की मांग करता है तो उसे तत्काल बनाया जाय, इसके अलावे उज्ज्वला योजना के 3 लाख 10 हजार लाभार्थियों के योजना से लाभान्वित पात्रों की संख्या में पूछताछ के दौरान मात्र 67 हजार लाभार्थियों को लाभ मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित के साथ बैठक किए जाने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संदर्भ में सभी नगर निकायों/वार्डों में कैंप लगाए जाने सहित लक्ष्य को बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जल निगम की परियोजनाओं की कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य मे गुंणत्तापूर्ण तेजी लाने का निर्देश दिए गए। धान क्रय केंद्रों पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने सहित आम जन से सम्पर्क स्थापित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिला मुख्यालय/तहसील ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के मुताबिक विद्युत पहुंचे। विधायक गणों की शिकायत पर गर्मी के मौसम आने से पूर्व ही मांग अनुरूप अधिक क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर बदल लिए जाएं। मंत्री ने उद्योग विभाग द्वारा कराए गए एम ओ यू पर शीघ्र प्रभावी किये जाने का निर्देश दिए, तथा जिलाधिकारी को प्रभावी कार्यवाही सहित तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री के निर्देशानुसार सभी योजना के क्रियान्वयन में तेजी ला कर पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular