दुनिया में सिर्फ एक महिला शासक बची है, कंगना रणौत ने ब्रिटिश क्वीन को बताया ‘महान’,

0
129

There is only one female ruler left in the world, Kangana Ranaut told the British Queen 'great',

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बोल की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना (Kangana ) ने प्रिंस हैरी (Prince harry ) और उनकी पत्नी मेगन मार्कल (Megan Markle ) के इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। कंगना रणौत (Kangana Ranaut ) ने ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth)  द्वितीय और शाही परिवार में मचे घमासान को लेकर ट्वीट किया है। कंगना (Kangana ) ने मेगन मार्कल (Megan Markle ) के इंटरव्यू को लेकर क्वीन का सपोर्ट किया है। 

कंगना (Kangana ) ने लिखा, ‘चाहे वो एक आदर्श सासू मां/पत्नी/बहन ना हो लेकिन वो एक महान क्वीन जरूर हैं। उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया है। उन्होंने ताज को किसी बेटे से बेहतर तरीके से संभाला है। हम सभी रोल को परफेक्ट तरीके से नहीं निभा सकते हैं, अगर हम एक रोल सही निभाते हैं तो वो ही काफी होना चाहिए। उन्होंने ताज को बचाया है, उन्हें एक क्वीन की तरह रिटायर होने दो’

बता दें कि अपने इंटरव्यू में मेगन मार्कल (Megan Markle ) ने शाही परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मेगन (Megan) ने दावा किया है कि शाही परिवार नहीं चाहता था कि वह राजघराने की बहू बनें। उन्होंने यहां तक कहा है कि शाही परिवार के लोग इस बात से चिंतित थे कि उनका और प्रिंस (Prince ) का बच्चा काला पैदा होगा।

   वहीं इस पोस्ट पर कंगना (Kangana ) एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने उन्हें अपने काम से काम रखने की सलाह दे रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कंगना (Kangana ) को चुड़ैल बताया है। एक यूजर ने लिखा है कि अंग्रेजों से इतना प्यार क्यों है फर्जी क्वीन, आज भी इन्हें ही मालिक समझती हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here