Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaउत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने की आवश्यकताः कुलपति

उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने की आवश्यकताः कुलपति

अवधनामा संवाददाता

10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला संपन्न

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति, डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा 10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन 01 नवम्बर, 2023 से 10 नवम्बर, 2023 तक किया गया है, जिसका विषय- ‘‘हस्तशिल्प एवं सजावटी वस्तुओं का निर्माणरू आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक कदम‘‘ है। कार्यशाला का समापन समारोह आज पूर्वांहन 11ः00 बजे सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में दीप-प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डा0 एस0के0 सिंह, मुख्य छात्रावास अध्ीाक्षक, डा0 धर्मेन्द कुमार, सह-अधिष्ठाता डा0 वंदना कुमारी, डा0 जीतेन्द्र शर्मा, प्राध्यापक, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा एवं सहायक प्राध्यापक डा0 दीक्षा गौतम, डा0 बालाजी विक्रम ने प्रतिभागियो द्वारा बनाये हुये दीवाली सम्बन्धित उपयोगी साज-सज्जा सामाग्री, वस्त्रो की आलंकरण (टाई एण्ड डाई), पेपर क्राफ्ट, वर्ली कला, एवं लिपन कला द्वारा विभिन्न मूल्य सम्बर्धित उत्पाद बनाया एवं सजावटी वस्तुओं के प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डा0 एस0के0 सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार की कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों को बाजार तक पहुचाकर धनोपार्जन का साधन बनाया जा सकता है। साथ ही इस तरह के उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने की आवश्यकता है। सह-अधिष्ठाता, डा0 वंदना कुमारी ने बताया कि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यायल ने बताया कि सफल जीवन के लिये शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी अति आवश्यक है। मनुष्य में किसी विधा को सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अतः महाविद्यालय द्वारा बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के लियें विभिन्न प्रकार के कौशल विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा। सहायक प्राध्यापक, डा0 दीक्षा गौतम ने कार्यशाला की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत की तथा कार्यशाला एक नजर में विडियों के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक विज्ञान महाविद्यलाय की छात्रा वैष्णवी सिंह एवं कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular