पुलिस चौकी के बगल मिष्ठान प्रतिष्ठान में 60 हजार की चोरी

0
189

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट व मिष्ठान भंडार का रात में शटर तोड़ गल्ले में रखा 60 हजार रुपये चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम तथा चौकी पुलिस को दी है। नवीन मंडी पुलिस चौकी के सामने मुख्य मार्ग पर यादव रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान भंडार है। दुकान के मालिक बद्रीश यादव का कहना है कि सुबह दुकान का छोटा शटर टूटा मिला। मुख्य शटर खोल दुकान में गए तो देखा कि सामान अस्त-व्यस्त है और गल्ले में रखा 60-65 हजार रुपया गायब है। उनका कहना है कि साप्ताहिक खरीदारी के लिए घर से भी रुपया लाकर गल्ले में रखा था। मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दिए जाने के बाद डायल 112 तथा नवीन मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की है। रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गए थे लेकिन कोतवाली के मौजूद न होने के चलते बाद में बुलाया गया है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी पर पुलिस ने मौका मुआयना व छानबीन की है। रिपोर्ट दर्ज करवा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here