Tuesday, May 14, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaझमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली निजात

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली निजात

अवधनामा संवाददाता

बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी रहा जारी
उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, कई स्थानों पर हुआ जलभराव

बांदा। जबरदस्त गर्मी से जूझ रहे लोगों को इंद्रदेव ने राहत दी। बुधवार की शाम से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो शुक्रवार को भी जारी रहा। कभी तेज तो कभी धीमी और कभी रिमझिम बरसात होती रही। बारिश की वजह से जनजीवन थम सा गया, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की वजह से लोगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। ठंडी हवाओं के झोंकों ने लोगों को आनंदित किया। झमाझम बारिश के बाद किसान भी अपने खेतों की ओर पहुंचे, वहां खेतों पर काफी हद तक पानी भरा नजर आया। शहर के विभिन्न स्थानों, खासकर निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जून माह के आखिरी दिनों में इंद्रदेव ने आखिरकार मेहरबानी कर ही दी। जबरदस्त गर्मी की वजह से धरती आग के शोले की तरह तप रही थी। इससे लोगों को गर्मी से बेजार होना पड़ रहा था। डायरिया के साथ ही अन्य बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही थीं। आसमान पूरी तरह से बादलों की आगोश में रहा और देर शाम झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। तकरीबन आधा घंटे से ज्यादा की झमाझम बारिश से ही लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हो गई थी। कुछ समय रुकने के बाद रात तकरीबन एक बजे एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो सुबह पांच बजे तक चला। इसके बाद एक घंटे का ब्रेक लेने के बाद इंद्रदेव फिर से मेहरबान हुए और छह बजे से फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला तकरीबन 12 बजे तक चलता रहा। गुरुवार को दोपहर के बाद से रिमझिम बारिश जारी रही। हालांकि शाम को मौसम तो बारिशाना नजर आया लेकिन बारिश का सिलसिला थम गया था। दिन और रात झमाझम बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम पूरी तरह से सुहाना और ठंडा नजर आया। बारिश की वजह से शहर के विभिन्न स्थानों में जलभराव होने की खबर है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना शहर के निचले इलाके में बसे लोगों को करना पड़ा। नाले और नालियां उफना जाने के कारण लोगों के घरों तक में पानी घुसने लगा, जिसे लोग बाल्टी के जरिए बाहर करते नजर आए। बारिश होने के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आई है। गुरुवार को दोपहर बाद रिमझिम बारिश के दौरान किसान अपने खेतों की ओर रुख कर गया। खेतों में काफी हद तक पानी भरा नजर आया, जिससे किसान गदगद नजर आ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular