Wednesday, May 8, 2024
spot_img
HomeEntertainmentइंतज़ार की घड़ियां खत्म! अमेज़न मिनी टीवी ने ‘क्रश्ड’ के तीसरे सीजन...

इंतज़ार की घड़ियां खत्म! अमेज़न मिनी टीवी ने ‘क्रश्ड’ के तीसरे सीजन का ट्रैलर लॉन्च किया।

 

मुंबई।  मुंबई अमेज़न का फ़्री वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न मिनी टीवी लगातार नए शो के ज़रिए अपने कॉन्टेन्ट को बेहतर बना रहा है। अपने दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन देने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए अमेज़न मिनी टीवी ने अपने सबसे लोकप्रिय शो ‘क्रश्ड’ के तीसरे सीजन का ट्रैलर रिलीज़ किया जो दर्शकों के दिलों को जीत रहा है। युवाओं के लिए इस बनाए गए ड्रामा शो के पहले दो सीज़न को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और बहुत प्यार दिया था और इसी के चलते अब तीसरा सीज़न दर्शकों के सामने आने को तैयार है। इस शो को डाइस मीडिया ने तैयार किया है और इसमें आध्या आनंद, नमन जैन, अर्जुन देशवाल और ऊर्वि सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे।
लॉन्च किया गया ट्रैलर दर्शकों को उनके स्कूल के दिनों में ले जाता है। इससे दर्शकों की उन दिनों की यादें ताज़ा होती हैं जब वे अपने स्कूल के दिनों में दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर गए होंगे। ट्रैलर में हमें लखनऊ सेंट्रल स्कूल के स्टूडेंट नजर आएंगे जिनके बोर्ड के फाइनल एग्जाम खत्म होने वाले हैं। 10 वीं और 11 वीं की क्लासेस पूरी होने और रिजल्ट का इंतज़ार करते हुए स्कूल एक एक्सचेंज प्रोग्राम की योजना बनाता है और इसके लिए देहरादून शहर को चुना जाता है। इस तीसरे सीज़न में आध्या (आध्या आनंद), प्रतीक (नमन जैन), साहिल (अर्जुन देशवाल) और जैस्मीन (ऊर्वि सिंह) जैसे किरदार नजर आएंगे। ये सभी किरदार ‘देहरादून की वादियों’ के अनुभव के लिए तैयार हैं। लखनऊ सेंट्रल स्कूल के पुराने चेहरों के बीच कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे और यह देखना रोमांचक होगा कि ये नए स्टूडेंट देहरादून ट्रिप में किन अनुभवों से गुजरते हैं।
अमेज़न मिनी टीवी के कंटेंट हेड अमोघ दुसाद इस शो के बारे में बताते हैं, “पहले सीजन से ही ‘क्रश्ड’ के अपने प्रशंसक बन गए थे। इसके पहले दो सीज़न को सभी तिमाहियों में जो प्यार और प्रशंसा मिली है वह बहुत ही शानदार रही है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डाइस मीडिया के बनाए इस शो के साथ हम फिर से दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। हमारे प्लैट्फॉर्म से जुड़ी यह पहली ऐसी सीरीज़ है जिसका तीसरा सीज़न आ रहा है। यह शो दर्शकों और हमारे जुड़ाव को भी बताता है और हमें इंतज़ार है कि स्कूल के दिनों के रोमांस और दोस्ती की कहानी कहने वाले इस शो का तीसरा सीज़न दर्शकों के सामने आए और उनका प्यार पाए”।
डाइस मीडिया के स्टूडियो हेड, विद्युत भंडारी ने कहा, “मुझे डाइस मीडिया के बनाए शो ‘क्रश्ड’ के तीसरे सीज़न की घोषणा करते हुए बहुत खुशी है क्योंकि दर्शकों को इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था। तीसरे सीज़न की इस कहानी की झलक को दर्शकों के सामने लाते हुए मुझे इस बात का यकीन है कि इसकी कहानी में दिखाए जाने वाले प्यार और दोस्ती के उतार-चढ़ाव से लोग जुड़ाव महसूस कर पाएंगे। ‘क्रश्ड’ के पहले के सीज़न और किरदारों को मिले दर्शकों के प्यार और प्रशंसा की वजह से ही तीसरा सीज़न लाने का उत्साह मिला। इस शो का तीसरा सीज़न डाइस मीडिया के दर्शकों के साथ जुड़ाव और अमेज़न मिनी टीवी के साथ भागीदारी को मजबूत करने की कोशिश को भी बताता है।
इस शो के तीसरे सीज़न के लॉन्च से उत्साहित आध्या आनंद का कहना है, “‘क्रश्ड’ के पहले दो सीज़न को मिले दर्शकों के प्यार की वजह से हम इसका तीसरा सीज़न ला पा रहे हैं। इसके दूसरे सीज़न के रिलीज़ के बाद से ही इसके तीसरे सीज़न का इंतज़ार था तो अब यह दर्शकों के लिए तैयार है। मुझे लगता है कि तीसरे सीज़न को दर्शकों और भी ज्यादा प्यार मिलेगा”।
तीसरे सीज़न के बारे में ऊर्वि सिंह ने कहा, “लखनऊ सेंट्रल स्कूल के स्टूडेंट के लखनऊ से देहरादून के सफर में बहुत सारे रोचक पड़ाव हैं और दर्शकों को ऐसी कहानी आकर्षित करने में कामयाब होगी। मुझे इस बात का इंतजार रहेगा कि दर्शक इस सीज़न को किस तरह का प्यार देंगे। इस तीसरे सीज़न में हर किरदार की अलग कहानी नज़र आएगी और उसकी कहानी के अपने उतार-चढ़ाव भी होंगे। मुझे उम्मीद है कि पहले दो सीज़न के मुकाबले यह सीज़न और भी ज़्यादा रोमांचक होगा।
‘क्रश्ड’ का तीसरा सीज़न 11 नवंबर से अमेज़न के फ़्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैट्फॉर्म, अमेज़न मिनी टीवी पर देखा जा सकता है। अमेज़न मिनी टीवी को प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस शो को अमेज़न शॉपिंग ऐप या फायर टीवी की मदद से भी देखा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular