Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeसोरांव यूथ क्लब मेजा की टीम बनी वॉलीबाल की चैम्पियन.

सोरांव यूथ क्लब मेजा की टीम बनी वॉलीबाल की चैम्पियन.

अवधनामा संवाददाता

देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम बनी उपविजेता।

पूर्व प्रधानाचार्य स्व.राम दास पटेल की स्मृति में एक दिवसीय डे एंड नाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।

प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय विकास खंड मांडा के अंतर्गत ग्राम सभा बरहा कलां में सरदार पटेल वॉलीबाल क्लब के सौजन्य से पूर्व प्रधानाचार्य स्व.राम दास (आर.डी.) पटेल की स्मृति में एक दिवसीय डे एंड नाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजा विधान सभा के विधायक संदीप पटेल जी के कर कमलों से संपन्न हुआ। जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विधायक संदीप पटेल जी को जिला वॉलीबाल संघ की स्मारिका भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। देर रात खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोरांव यूथ क्लब मेजा और देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी के बीच खेला गया। जिसमें सोरांव यूथ क्लब मेजा की टीम ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम को 22 – 25, 25 – 19 और 25 – 21 अंकों से हराकर स्व.राम दास पटेल की ट्रॉफी जीतकर अपने नाम कर ली। इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी ने कमासिन स्पोर्टिंग क्लब को 25 – 23 और 25 – 21 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल के मैच में सोरांव यूथ क्लब मेजा ने वॉलीबाल क्लब बामपुर,चेहरा को 25 – 16 और 25 – 13 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी ने आदर्श क्लब अरई की टीम को, वॉलीबाल क्लब बामपुर,चेहरा ने सरदार पटेल क्लब बरहा की टीम को, सोरांव यूथ क्लब ने डेलीगेसी स्पोर्टिंग क्लब प्रयागराज की टीम को व स्पोर्टिंग क्लब कमासीन ने वॉलीबाल क्लब ऊंचडीह की टीम को आदि मैचों में हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया था। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व प्रधान बरहा कलां जय नरायण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम सोरांव यूथ क्लब मेजा के कप्तान विवेक शुक्ला को ट्रॉफी, मेडल व 5000 रुपये की नगद धनराशि तथा उपविजेता टीम देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी के कप्तान को ट्रॉफी, मेडल व 3000 रूपये की नगद धनराशि प्रदान की गई। आयोजन समिति की ओर से योगेंद्र पटेल ने आये हुए समस्त अतिथियों को बैच लगाकर उनका स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में पधारें समस्त अतिथियों,खिलाड़ियों व आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गुलाम मुस्तफा ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राम दली पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर के.बी.एल.श्रीवास्तव, राम अचल पटेल, प्रभाकर चौबे, मुकेश शुक्ला, ठाकुर प्रसाद यादव, राम रक्षा पटेल, शोभनाथ, गुलाब शंकर, मनीष कांत पटेल, नंद लाल, सूरज सिंह, संतोष भास्कर, रमेश कुमार, हरिओम सिंह, राजेन्द्र कुमार, आजाद सिंह, राकेश भास्कर, असफाक अहमद, चंद्रशेखर पटेल, कार्तिकेय त्रिपाठी व उधम सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular