बीएसए का स्केच बनाकर शिक्षक ने किया भेट

0
180

अवधनामा संवाददाता

इसके पूर्व भी डीएम और बीएसए को भी दी जा चुकी उनकी स्केच

बांदा। निपुण भारत लक्ष्य के चलते शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्मृति स्केच भेट किया। जब एक अध्यापक अपने अधिकारी की तसवीर बनाकर उनको दे तो अधिकारी को बहुत खुशी होती है जिसके चलते तिन्दवारी ब्लॉक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार वर्मा ने पूर्व में रहे जिलाधिकारी हीरालाल एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ के स्केच भेट की थी जिसको लेकर उनके द्वारा जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्केच तैयार करके उनको दिया तो अधिकारी ने सबाशी दी और कहा ऐसी कलाकारी मैंए पहले नही देखी की व्यक्ति सामने हो और उनका स्केच बनाकर तुरंत दे दिया जाये ।किशन कुमार मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसंडा भी मौजूद रहे। प्रमोद कुमार वर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह स्केचिंग कला, एक पेंसिल से शुरु होकर सजीव छवि चित्रण बनने तक पेंसिल साथ देती है। इसलिए इसका दायरा अन्य पेंटिंग से अलग रहता है। या अलग करता है। और कला की नई शाखा के रूप में उभरती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here