Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpur सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वे से मदरसा संचालकों में हड़कंप

 सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वे से मदरसा संचालकों में हड़कंप

 

 

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर।सरकार के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराकर उन्हें मान्यता की श्रेणी मे लाने की सरकार की मंशा के चलते मंगलवार को कस्बे सहित क्षेत्र के तीन मदरसों का सर्वे किया गया जिसमें दो मदरसों में बच्चे नहीं मिले जबकि एक मदरसा बंद पाया गया। सर्वे में पात्र पाए जाने वाले मदरसों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता दी जा सकती है।जिसके चलते सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जा रहा है जिसकी आख्या अक्टूबर के पहले सप्ताह सरकार तक पहुंचने की आशा है।
     शुक्रवार को समाज कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, शिक्षा विभाग के शंकुल प्रभारी मोहम्मद सईद सिद्दीकी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सुरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों की कमेटी ने कम्हरिया के मदरसा बदरुल औलिया, कस्बे के बडे चौराहे के निकट स्थित मदरसा दाता गरीब शाह और कांशीराम कालोनी छिमौली रोड के निकट स्थित मदरसा माहिर उल उलूम का सर्वे किया जिसमें मदरसे का नाम,मदरसा संचालित करने वाली संस्था, मदरसे का स्थपना वर्ष, मदरसा निजी या किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है, छात्रों के लिए बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, मदरसे का पाठ्यक्रम, मदरसे की आय के साधन,साथ ही क्या मदरसा के छात्र अन्य संस्थाओं में भी अध्ययन कर रहे हैं सहित अन्य बिंदुओं की जांच की गई।जिसमें कम्हरिया स्थित मदरसे में लगभग एक सैकडा छात्रों का भोजन बनता पाया गया लेकिन बच्चे नदारद रहे ऐसे ही मदरसा दाता बहार शाह मे भी बच्चे नहीं मिले जबकि कस्बे के कांशीराम कालोनी के निकट चल रहे मदरसा माहिर उल उलूम में लाकडाऊन लगा मिला।हालांकि मदरसा संचालक दबी जुबान से शुक्रवार की छुट्टी और नमाज का समय होने के कारण बच्चे नहीं होने की बात कह रहे हैं। इस सम्बंध में समाज कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सरकार की मंशा के चलते हम मदरसों का सर्वे कर रहे हैं जिसके चलते मौदहा क्षेत्र के तीन मदरसों का सर्वे किया गया है जिनमें किसी भी मदरसे में बच्चे नहीं मिले हैं जबकि एक मदरसे में भोजन बन रहा था और सभी मदरसे बिना मान्यता के चल रहे थे वह अपनी जांच रिपोर्ट आगे भेज देंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular