क्षेत्र के कोछित गांव स्थित गोमती तट पर बसे प्रसिद्ध शिव मंदिर दंडेश्वर धाम तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। श्रद्धालुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए शासन ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना को हरी झंडी दे दी है।
कादूनाला-थौरी मार्ग से धाम तक जाने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क संकरी और गड्डों से भरी होने के कारण श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कोछित गांव के भीतर तो यह सड़क इतनी पतली हो जाती है कि एक साथ दो वाहन गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ दिन पहले भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है।
सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए 6.81 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलंन्द्र कुमार ने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा और सड़क का विस्तारीकरण पूरा होने के बाद दंडेश्वर धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बेहतर सड़क सुविधा से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।