लापता युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाने का किया घेराव

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आठ दिन से नागालिग युवती की बरामदगी न होने के मामले को लेकर भाकियू बेदी के नेतृत्व में ग्रामीणांे ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और शीघ्र ही सकुशल युवती की बरामदगी की मांग की।
आज भाकियू बेदी के अध्यक्ष राहुल बेदी के नेतृत्व में ग्राम उपेड़ा के ग्रामीण थाना नागल पहुंचे और युवती की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव की नाबालिग युवती लापता है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया है। इस संबंध में 19 मई को भाकियू बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने थाना पहुंचकर कोतवाल देशराज से बात की थी। उन्होंने लड़की को 2 दिन के अंदर बरामद कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन पुलिस युवती को बरामद करने में नाकाम साबित हुयी। जिसके चलते आज फिर भाकियू बेदी एवं पीड़ित परिवार जन व ग्राम वासियों ने थाना नागल पर आकर घेराव करके जाम लगा दिया। मौके पर राहुल वेदी ने पहुंचकर ग्राम वासियों को समझाकर व उच्चधिकारियों से बात करके ग्राम वासियों को अपने घर लौटने को कहा। पुलिस प्रशासन ने फिर से दो दिन में लड़की को बरामद कर लड़के को जेल भेजने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर कारी नौशाद, रिवाज राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इमरान मलिक, जिलाध्यक्ष ताहिद अली, आलिम मलिक, जीशान गाडा, ताहिर अली, सलीम इंजिनियर, अफरोज, मसरूफा, करण खरबंदा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here