संगठन पूरे प्रदेश एवं देश में पुरानी पेंशन के बहाल करने हक में खड़ा है -द्विजराम राम यादव

0
118

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। शिक्षक महासभा जनपद आजमगढ़ का जिला एवं मण्डल स्तरीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का एक दिवसीय सम्मेलन नेहरू हाल में को राम दवर राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें वर्तमान समय में मिया के विकास में शिक्षक-शिक्षार्थी एवं अविभावक की भूमिका पर प्रदेशभर के विम साथियों बुडालीवी साथियों, अधिकारियों, एवंकर्मचारियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि में द्विजराम राम यादव ने अपने सम्बोधनमें कहा कि शिक्षा ग्रहण करने में शिक्षार्थी की लगन जितनी तीव्र होती है, उसी तीव्रता के अन्य शिक्षकों और अविभावकों को भीक्षाची के आणि पुरवामित्वं बह जाता है जिससे उसे शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहुलियत प्राप्त होती है और वह उच्च- शिक्षा शत्रूण करने में कामयाव हो जाता है किन्तु यह भी सत्य कि शिक्षक, शिक्षक में रहकर केवल कर्मचारी काकर रह गया है जबकि उसका दायित्व कि विनर परिभ्रम करार्थी और प्रतिभा का विस्तार करना ठीक ऐसा ही दायित्व अविभावकोका भी है। अभिभावक और रोनों मिलकर श्री भिक्षार्थी को इस योग्य बनाते है, कि वह भविष्य में बड़े से बड़े दायित्व का निर्वहन करता है। प्रान्तीय अध्यक्ष डा० सुन्दर दास शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय मेंसरकार को चाहिये कि सभी बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा प्रदशन कराये जिससे देश, प्रदेश का विकास हो सके क्यों कि किसी देश- प्रदेश का विकास उसकी शिक्षा व्यवस्था से आकलन किया जाता है।इसलिये है कि शिक्षकीयकरण किया जाता सबको शिक्षान करने का समान अवसर प्राप्त हो सके। शिक्षण के महत्व को स्पष्ट करते हुये कहा किया शुरू, कुम्हार शिक्षकुम्भ है। गढ़-गदि काटे खोट। अन्दर हाथ सवार के बाहर मारे – चोयाक्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० रामनरायन ने कहा कि शिक्षा ही समाज का दर्पण होता है। इसलिए आवश्यक है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को समान शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलें। साथ ही यह भी जरूरी है कि उच्च से उच्च तकनीकी शिक्षा का अधिक से अधिक विकास किया जाना चाहिए। जिससे विदेशों में जाकर हमारे शिक्षार्थी अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।प्रदेश महामंत्री डॉ० नृजेश कुमार भारती ने कहा कि माद्यामिक विद्यालयों में रिक्त पदों का अधियाचन चयन। बोर्ड को भेजा जाय और उनमें प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, स०डी० लिपिक एवं परिचारक के पदों में मारक्षण व्यवस्था को पूर्ण- रूपेण लागू किया जाना चाहिए ।प्रदेश मंत्री अरेवा विजय प्रताप यादव बूढ़नपुरी ने कहा हमारा अटेवा एवं शिक्षक महासभा मिलक कि संगठन पूरे प्रदेश एवं देश में संगठन खड़ा करके पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सरकार को मजबूर कर देंगे और साथ रहकर पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेंगे।शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय मंत्री जनार्दन यादव ने कहा कि यह ैब्, ैज्, व्ठब् एवं डम्छ शिक्षक महासभा, आजमगढ़ को साथ-साथ लेकर सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे मण्डल जिला सम्मेलन में सत्य प्रकाश कश्यप

(पूर्वांचल विश्वविद्यालय), राम प्रताप, जामवन्त विषाद, रामा–शीष कन्नौजिया, नुरुद्दीन साहब, जावेद अंसारी, हरेन्द्र प्रताप सिंह, राज कुमार प्रजापति, मानवेन्द्र विद्यार्थी, जिल मंत्री ज्याला प्रसाद, मंडलीय मंत्री राम अवध राम, कोषाध्यक्ष- हरिश्चन्द्र जय प्रकाश गौतम, विकास कुमार कारूष, कैलाश गौतम, राम नकुल, पप्पू सरोज, राजा राम गौतम, राजीव रंजन गोयल, गणेश हरिजन, सुशील कुमार प्रधानाचार्य, अश्वनी कुमार, राजेश भारती, अवधेश कन्नौजिया इत्यादि हजारों शिक्षक साथी उपस्थित थे। संचालन राम अवध राम एवं ज्वाला प्रसाद ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here