Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeNationalभारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी; आज इसकी...

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी; आज इसकी संख्‍या 2.83 लाख हुई

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी; आज इसकी संख्‍या 2.83 लाख हुई

पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए

पिछले 12 दिनों से प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले सामने आए

Posted On: 24 DEC 2020 11:03AM by PIB Delhi

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी हो रही है। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,83,849 रही। अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मौजूदा संक्रमित मामले घटकर 2.80 प्रतिशत रह गए हैं।

पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 5,391 की कमी हुई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001DXPY.jpg

पिछले लगभग एक महीने (27 दिन) से प्रतिदिन जितने नये मामले सामने आए हैं, उनकी तुलना में अधिक संख्‍या में प्रतिदिन कोविड-19 से संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में केवल 24,712 व्‍यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस अवधि के दौरान, 29,791 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में कमी हुई।

भारत में पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Q4XN.jpg

अब तक लगभग 97 लाख (96,93,173) कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार संक्रमण से मुक्‍त होने की दर बढ़कर 95.75 प्रतिशत हो गई है।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों का 79.56 प्रतिशत हिस्‍सा केन्द्रित है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,620 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में 4,808 मरीजों को और पश्चिम बंगाल में 2,153 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039V7U.jpg    10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के 76.48 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं।

केरल में प्रतिदिन कोविड-19 के सर्वाधिक 6,169 नये मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 3,913 और 1,628 नये मामले सामने आए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004BOUN.jpg

पिछले 24 घंटों में मृत्‍यु के 312 मामले सामने आए।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु के 79.81 प्रतिशत नये मामले सामने आए। महाराष्‍ट्र में अधिकतम (93) मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल में प्रतिदिन मृत्‍यु के क्रमश: 34 और 22 मामले सामने आए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0052JL7.jpg

भारत में प्रतिदिन मृत्‍यु की संख्‍या में निरंतर गिरावट हो रही है। पिछले 12 दिनों में प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006HLH1.jpg

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular