काकोरी कांड के शहीदों की शहादत सदा आबाद रहेगीः राजेश केसरवानी

0
430

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप प्रयागराज के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में मुट्ठीगंज में काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों शहीदों ने अपने आपको कुर्बान कर हमें आजादी दिलाई है। काकोरी कांड को अंजाम देने वाले राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह की शहादत सदा आबाद रहेगी और उनकी शहादत आने वाले पीढ़ियों के लिए राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा की मिसाल बनेगी। कार्यक्रम के संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे।
श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से विवेक अग्रवाल, किशन चंद्र जायसवाल, नीरज केसरवानी, अजय अग्रहरि, सत्या जायसवाल, आशीष जायसवाल, प्यारेलाल जायसवाल, शिवांश भार्गव, विकास चौरसिया ,सुमित केसरवानी आदि रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here