गिनीज बुक में दर्ज है नाम साउथ इंडस्ट्री का वो कॉमेडियन जिसने की हैं 1000 से ज्यादा फिल्में

0
156

साउथ इंडस्ट्री (South industry)  में कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. अब तो वे देशभर (Nationwide)  में काफी लोकप्रिय (Popular) हो गए हैं| जैसे-जैसे साउथ फिल्मों (South films)  को देखने का चलन अन्य राज्यों (states)  में बढ़ा एक चेहरा लोगों ने लगभग हर फिल्म में पाया| वो था ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) का चेहरा|

फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार  ( Artist) ऐसे होते हैं जो साल में चुनिंदा  (Select )फिल्में ही करना पसंद करते हैं| वहीं कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो आधा दर्जन (half a dozen )फिल्में बड़े आराम से कर जाते हैं. मगर इसकी सीमा (Limit)  क्या है| इसकी कोई सीमा (Limit)  नहीं| उदाहरण  (Examples )के तौर पर एक नाम है बस ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) साउथ इंडस्ट्री में कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)  किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं|

अब तो वे देशभर में काफी लोकप्रिय (Popular) हो गए हैं. जैसे-जैसे साउथ फिल्मों (South films) को देखने का चलन  (Practice ) अन्य राज्यों में बढ़ा एक चेहरा  (face ) लोगों ने लगभग हर फिल्म में पाया. वो था ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)  का चेहरा (face ) हो भी क्यों ना? सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records)  में दर्ज है| वे दुनिया के एकलौते  (Single ) ऐसे एक्टर हैं जो एक हजार (one thousand)  से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं|

ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)  का जन्म 1 फरवरी, 1956 को सत्तेनापल्ले में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले वे एक तेलुगु लेक्चरर थे. उन्होंने साल 1987 में फिल्म Aha Naa Pellanta से अपने करियर की शुरुआत की| एक्टर मल्टीटैलेंटेड हैं और खाली समय में स्क्ल्पचर्स बनाना पसंद करते हैं| उन्हें कॉमेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है| उनके एक्सप्रेशन्स (Expressions)  वाकई में कुछ-कुछ सीन्स में इतने फनी (Funny ) होते हैं कि बिना डायलॉग्स  (Dialogues )के भी फैन्स के दिलों में अपनी छाप  (Imprint ) छोड़ जाते हैं| ब्रह्मानंदम  (Brahmanandam) बड़े दिलदार आदमी भी हैं| जब भी उनके घर में उनसे मिलने कोई मेहमान आता है तो वे अपने हाथों से उन्हें खाना बना कर खिलाते हैं|  एक्टर का झुकाव अध्यात्म  (spirituality )के प्रति बड़ा गहरा है और खाली समय में वे किताबें पढ़ना पसंद करते हैं|

बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि ब्रह्मानंदम  (Brahmanandam) देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उनके बारे में एक और बात काफी प्रचलित है| ब्रह्मानंदम  (Brahmanandam) कभी भी 7 बजे के बाद घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं| अब ये अपने आप में ही ताज्जुब (Surprise) की बात है कि इतनी सारी फिल्मों में काम करने के बाद भी वे समय  (Time) पर घर में रहते हैं|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here