प्रशिक्षण में आचार के गुड़ों को उत्पादकों ने विस्तार से बताया

0
90

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सर्व सेवा समिति संस्थान के आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मशरूम, लहसुन, लाल मिर्च व मिक्स आचार का प्रशिक्षण देते हुए उत्पादकों को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
अम्बाला रोड स्थित होटल में सर्व सेवा समिति संस्थान के 18 एफपीओ के निर्देशकों के प्रशिक्षण के समापन पर किसान उत्पादन संगठन के प्रोडक्ट जैसे मशरूम, लहसुन, लाल मिर्च एवं मिक्स अचार के स्टॉल लगाये गये, जिसमें निर्देशकों ने लहसुन से बने आचार से होने वाले फायदे कोलेस्ट्रोल, यूरिक एसिड एवं हार्ट की समस्याओं के लिए लाभकारी बताया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज कुमार, सर्व सेवा समिति के राज्य प्रदेश प्रमुख दिनेश यादव, उपज बहार एपीओ के चेयरमैन महीपाल सिंह ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और इनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश यादव ने एफपीओ को आगे बढ़ाने का वादा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋतु, राज कुमार शर्मा, चेयरमैन महिपाल सिंह, प्रेम सिंह, दिनेश यादव, अरविंद ठाकुर, राजेंद्र सिंह, संजीव रामेश्वर व राधा आदि सदस्य मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here