अवधनामा संवाददाता
पुलिस ने मामले का खुलासा करते आरोपी को भेजा जेल
कुशीनगर। कसया थानाक्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा किया हैं। यहां एक परिवार घर के पास रह रहे आवारा कुत्ते को खाना देना और पड़ोसी द्वारा कुत्ते को पीटने से बचाने की बड़ी कीमत चुकाई हैं। जिसमे उस परिवार के 12 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या पड़ोसी ने कर दिया। हत्त्या के बाद उसके शव को नाले में फेक दिया। हत्या के आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त में अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।
बीते एक अगस्त को कसया पुलिस को सूचना मिली कि गांव मैनपुर के टोला शिवपट्टी से 12 वर्षीय बालक अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने बच्चें की तलाश हर जगह की लेकिन पता नही चला। थक हार कर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए बच्चें को खोजने की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभी जांच कर ही रही थी कि पुलिस को 2 अगस्त को सूचना मिली कि कसया थाना क्षेत्र के शिवपट्टी से अभिनायकपुर जाने वाले मार्ग पर खउवा नाला पर बने पैनी पुल के नीचे पानी में एक बालक का शव पानी में तैरता देखा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चें के शव पानी से बाहर निकलवा कर जांच शुरू की तो पुलिस ने देखा कि बच्चें के चेहरे पर गहरे घाव के निशान है। पुलिस ने यह तो समझ गई कि बच्चें की हत्या पिटाई करने के बाद शव को पानी मे फेका गया है। पुलिस को शक हुआ कि कही यह 1 अगस्त को दर्ज किए गए लापता बच्चे की तो नही, पुलिस ने जब बच्चें की शिनाख्त परिजनों से करवाई तो बच्चें की शिनाख्त मधुकर ललित त्रिपाठी के 12 वर्षीय बेटा रमन त्रिपाठी शिवांत के रूप में हुई है।
15 दिन बाद पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
रमन हत्याकांड के 15 दिन बाद कसया सीओ ने खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार एक कुत्ते को खाना खिलाता जिससे वह घर के पास ही रहता। हत्या के कुछ दिन पहले हत्यारोपी शमशुद्दीन उर्फ़ मंगरू ज़ब रमन के घर के पास से गुजर रहा था,तो कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। जिससे नाराज आरोपी मंगरू ने कुत्ते पर हमला कर मारने लगा। बेजुबान की बेरहम पिटाई देख पीड़ित परिवार ने विरोध किया। उसके बाद आरोपी वहा से चला गया फिर इस घटना को अंजाम दिया।
शौच के बहाने ले गया पुलिया के तरफ
पुलिस के खुलासे में कुंदन सिंह सीओ कसया ने बताया कि आरोपी ने घटनाक्रम की जानकारी पूछताछ में कबूला जिसमे एक अगस्त को ज़ब शमशुद्दीन उर्फ़ मंगरू ने रमन त्रिपाठी को अकेले करीब 2 बजे देखा। तो कहा कि “चलो पुलिया के तरफ शौच करने चलते है। तभी ज़ब रमन पुलिया के पास पहुंचा तो शमशुद्दीन उर्फ़ मंगरू ने गाली देते हुए कहा कि उस दिन तुम्हारे परिवार वालों कुत्ते को लेकर विवाद कर दिया था। आरोपी ने मृतक रमन से मारपीट शुरू कर दिया इसी दौरान रमन पुलिया के नीचे गिर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गयी। बच्चें के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट के गंभीर निशान भी पुष्टि कर चुके थे कि हत्या से पहले बच्चें की बुरी तरह से पिटाई की गई थी।