Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeEducationविद्या सागर गुप्ता, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत...

विद्या सागर गुप्ता, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत समिति की बैठक में परीक्षाफल घोषित किया गया

श्री विद्या सागर गुप्ता, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, लखनऊ की अध्यक्षता में
आहूत समिति की बैठक में परीक्षाफल घोषित किया गया

सम सेमेस्टर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) तथा वार्षिक परीक्षा (प्रथम वर्ष) के छात्र/छात्राओं के प्रोन्नत किया गया कुल 189910 परीक्षार्थियों को प्रोन्नत किया गया

सम सेमेस्टर (द्वितीय सेमेस्टर) में प्रोन्नत का औसत 83.41 प्रतिशत एवं सेमेस्टर
(चतुर्थ सेमेस्टर) में प्रोन्नत का औसत 95.21 प्रतिशत रहा

परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.result.bteupexam.in पर उपलब्ध है

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर)/वार्षिक परीक्षा (प्रथम वर्ष) सितम्बर-2020 का परीक्षाफल आज 06 अक्टूबर, 2020 को श्री विद्या सागर गुप्ता, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत परीक्षाफल समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार घोषित किया गया। यह जानकारी सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद आर0के0 सिंह ने दी।
डा0 सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा सम सेमेस्टर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) तथा वार्षिक परीक्षा (प्रथम वर्ष) के छात्र/छात्राओं के प्रोन्नत किये जाने के संबंध में समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा छात्र/छात्राओं के प्रोन्नत किये जाने के संबंध में दिये गये प्रस्ताव एवं परीक्षा समिति के अनुमोदनोपरांत छात्र/छात्राओं के प्रोन्नत किये जाने संबंधी कार्यवाही प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा की गयी।
सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 189910 परीक्षार्थियों को प्रोन्नत किया गया। सम सेमेस्टर (द्वितीय सेमेस्टर) में परीक्षार्थियों के प्रोन्नत का औसत 83.41 प्रतिशत एवं सेमेस्टर (चतुर्थ सेमेस्टर) में परीक्षार्थियों के प्रोन्नत का औसत 95.21 प्रतिशत रहा। संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट ूूूण्तमेनसजण्इजमनचमगंउण्पद पर उपलब्ध है।
इस बैठक में श्री मनोज कुमार, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 कानपुर एवं डा0 आर0 के0 सिंह, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular