Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeविधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) ने विभिन्न प्रोजेक्ट का किया फील्ड...

विधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) ने विभिन्न प्रोजेक्ट का किया फील्ड विजिट

आगरा।  उ०प्र० विधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) की प्रथम उप समिति का प्रथम अध्ययन भ्रमण दल द्वारा मंगलवार को सभापति अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा सदस्य रवेन्द्र पाल सिंह, इ. बृजेश कठेरिया ने फील्ड विजिट कर नगर निगम के कुबेरपुर स्थित बायोरिमेडिसन एंड बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट , ख़त्ताघर, संजयप्लेस के मॉडर्न मशीनीकृत पार्किंग का कार्य ,एडीए के शहीद स्मारक के लाइट एंड साउंड शो के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सर्व प्रथम समिति के सभापति व सदस्यों द्वारा कुबेरपुर साइट का विजिट किया गया। जहां बायोरिमेडिसन एंड बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट का के बारे में जानकारी ली।

जिसमें बताया गया कि उक्त प्लांट 72 एकड़ में स्थित है यह कूड़े का डंप स्थल था यहां वर्ष 2019 से नवंबर 2024 तक 20 लाख टन कूड़े का निस्तारण किया गया है। प्लांट में प्रतिदिन 01 हजार से 1200 टन तक रोज कूड़ा कलेक्शन कर लाया जाता है, सूखे, गीले, पॉलीथिन,सॉलिड वेस्ट आदि विभिन्न श्रेणियों के कूड़े को अलग कर उत्पाद निर्माण, पैकेजिंग, मार्केटिंग की जाती है, कंपोस्ट खाद हेतु कृभको से करार किया गया है। गौशाला, फल फूल व सब्जी मंडियों, से कूड़ा उठान करने की जानकारी दी तथा संपूर्ण परिसर का निरीक्षण कर नगर निगम के कार्यों की सराहना की तथा मेरठ में भी इसी तरह का प्रकल्प स्थापित करने की बात कही। सभापति ने गोबर, कंपोस्ट, लेबोरेटरी, रबर प्लांट,ब्रिक्स प्लांट,सॉलिड वेस्ट आदि प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तथा संबंधित से विस्तार से जानकारी ली।

तत्पश्चात समिति सदस्य संजय प्लेस स्थित नगर निगम की मशीनीकृत पार्किंग का निरीक्षण किया तथा इस तरह के नवोन्मेष की सराहना की। सदस्यों ने एडीए द्वारा अभी हाल ही में कराए गए शहीद स्मारक के लाइट एंड साउंड शो के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित से लागत राशि, टेक्नोलॉजी तथा शहर के नागरिकों का रुझान आदि के बारे में जानकारी ली, तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा जनपद मथुरा को प्रस्थान किया गया।

इस अवसर अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार सहित एडीए के अभियंतागण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular