प्रत्येक परिवार के सहयोग से पुरा होगा कचरा मुक्त वार्ड का सपना- डा. मजहर

0
227

अवधनामा संवाददाता

बिलग्राम। घर के लोग कूड़े को अलग अलग कर के नहीं देते जिसके वजह से इसका बेहतर प्रबन्धन के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि प्रत्येक परिवार से सहयोग मिले तो पुरा होगा कचरा मुक्त वार्ड का सपना पुरा होगा हो सकेगा उक बाते आई जी एस एस एस और एच सी एल फाउन्डेशन के सहयोग से स्वच्छ नगर परियोजना के तहत गली मुहल्ला समितियों के सशक्तिकरण के लिए नगर पालिका बिलग्राम हरदोई में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में सहभागी विधियों पर साझ रखने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षक डा मजहर रसीदी में अपने संबोधन में कहा, प्रशिक्षण में आगे बतया कि हमें हरा डस्टबिन में गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि को डालना है और नीला डस्टबिन में प्लास्टिक, , बोतलें, कागज कप, प्लेट, पैकेट अखबार, डिब्बे, बॉक्स, पुराने कपड़े आदि को डालना है। स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा करते हुए बताया की इसके तहत के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ साथ थ्री आर के सिद्धांत पर काम करने पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें रिड्यूस, रीयूज एवं रीसाइकल का ध्यान रखा जाएगा। रिड्यूस में प्लास्टिक पर रोक लगाने और उसकी जगह जूट के थैले, पेपर, फोम आदि का प्रयोग, रीयूज के तहत किसी वस्तु को फेंकने से पहले उसके दोबारा प्रयोग कर सकने और रिसाइकल के तहत लोहा, एल्युमीनियम, प्लास्टिक, कांच इत्यादि को इकट्ठा कर कबाड़ी वाले के मार्फत पुन: चक्रित करना। प्रशिक्षक ने कूड़े कचरे की शमशान यात्रा के अभिनव टूल के मध्यम से बताया की ये कूड़े की आत्मा भी देश में बहुत लोगो को मालामाल बना रहा है समितोयों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया और बैठक रजिस्टर को लिखने पर चर्चा भी किया गया
श्री प्रेम नाथ अधिशाषी आधिकारी ने कूड़े को उत्पति स्थान पर ही अलग करने पर जोर दिया और और बजार से निकल रहे कूड़े की तरफ भी ध्यान देने पर जोर दिया
श्री अमित कुमार इम्पेक्ट आफिसर ने नियमित बैठक करने पर चर्चा करते हुए बताया की बैठक में अपनर वार्ड के जोखिम की पहचान करके योजना बनाना होगा साथ ही गीले कचरे को पारंपरिक, अर्ध-स्वचालित या पूरी तरह से स्वचालित खाद प्रक्रियाओं के माध्यम से खाद/वर्मीकम्पोस्ट में परिवर्तित किया जाता है। खाद बनाना कार्बनिक पदार्थों का एक एरोबिक क्षरण है जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक पोषक खाद बनती है।
यह परियोजना श्री योगेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण वार्ड नंबर- एक के सभासद प्रतिनिधि श्री रोहित कुमार और 9 निम्बर के श्री अमन यादव साथ मुहम्मद शमीम उपस्थित रहे
प्रशिक्षण ले बाद में सफाई कर्मियों के साथ प्रयोग किये जा रहे सामानों के बारे में भी सफाई कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया और इस का अभ्यास करके भी सफाई कर्मियों को दिखया गया जिससे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पकचरा मुक्त वार्ड के सपने में अपना योगदान दे सके

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here