Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiजिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर मातहतों के साथ की बैठक, दिए...

जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर मातहतों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

The District Magistrate held a meeting with the subordinates about the Panchayat elections, gave necessary instructionsआदिल तनहा  (अवधनामा संवाददाता)

बाराबंकी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) डॉ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक सभागार में समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार करेंगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने  हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं भवन की स्थिति, पेयजल व्यवस्था, शौंचालय, फर्नीचर, छाया, विद्युतापूर्ति आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 हेतु सभी मतदान केन्द्रों/स्थलों पर विद्युत की व्यवस्था के विषय में जानकारी प्राप्त कर ली जाय और जिस मतदान केन्द्र/स्थलों पर विद्युत की व्यवस्था न हो, वहां विद्युत की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने जोन में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्यों/दायित्वों पर नजर रखकर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न करायें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी , जिला विकास अधिकारी , उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0), सहित समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त प्रभारी अधिकारीध्सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
फोटो नं 4,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular