जिला टास्क फोर्स व राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम सम्बन्धी जिलाधिकारी ने की बैठक

0
99

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो  जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला टास्क फोर्स व राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 28 मई,2023 को पोलियों की दवा पिलाया जायेगा, इसके बाद 29 मई से 05 जून, 2023 तक डोर टू डोर पोलियोरोधी दवा को पिलाया और इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को दिया गया। उन्होंने कहा कि 28 मई,2023 को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। पोलियों बूथ लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चें दवा पीने से छूट जाएंगें उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम दवा पिलाया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि ई कवच (वी0एच0आई0आर0) पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं, 0-5 वर्ष तक के बच्चों की इन्ट्री आदि कार्य का प्रतिशत काफी कम किया गया है, जिस पर जिलाधिकरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए 3 दिवस के अन्दर इन्ट्री के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये गयें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने व ई कवच पोर्टल पर इन्ट्री के कार्य में शिक्षा मित्र, कोटेदार, सचिव, आशा, ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0 आदि का सहयोग लिया जाये और कार्य मे तेजी लाया जाये और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहने पायें। उन्होंने कहा कि 29 मई से 05 जून, 2023 तक डोर टू डोर पोलियों अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ से लोगों में जागरूकता भी फैलाया जायें, जिससे पात्र लोग बढ़-चढ़ कर कार्ड बनवाकर लाभ उठा सकें।
इसी प्रकार से राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद जतायी गयी है, ऐसी स्थिति में जनपद में वेक्टर जनित तथा जल जनित रोगों के आउटब्रेक अधिक होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए शीतल एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव के लिए शेल्टर की व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्पले, हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार व विद्यालयों में हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का विद्यार्थियों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन,निदानात्मक गतिविधियाॅ व उपचार एवं सन्दर्भन गतिविधियाॅ के लिए आउटब्रेक रिस्पाॅन्स कमेटियाॅ बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम में लगे आशा, ए0एन0एम0, आॅगनबाड़ी एवं सफाई कर्मियों के द्वारा बुखार, जाड़ा, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द एवं रक्त साव के लक्षणों वाले रोगियों का चिन्हीकरण, बुखार के रोगियों की आशा द्वारा मलेरिया हेतु आर0डी0टी0 किट से रक्त जाॅच, गंभीर लक्षण युक्त रोगियों को तत्काल जाॅच एवं उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सन्दर्भित किया जाये। नगर विकास, ग्राम विकास, पंचायती राज, पशु पालन, कृषि विभाग के द्वारा सोर्स रिडक्शन की गतिविधियाॅ सुनिश्चित की जाये, आशा के द्वारा अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण के दौरान सोर्स रिडक्शन की गतिविधियाॅ संचालित की जाये, शिक्षा विभाग के द्वारा अध्यापकों के माध्यम से छात्रों के मध्य सोर्स रिडक्शन की गतिविधियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here