जिलाधिकारी नें गोवंश के भरण-पोषण हेतु भूसा दान करनें की अपील की।

0
73

अवधनामा संवाददाता।

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आप सभी के समन्वित सहयोग से जनपद हमीरपुर में 331 स्थायी/अस्थयी गो आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है वर्तमान समय में उक्त गो आश्रय स्थलों में 40510 निराश्रित गोवंश संरक्षित किये गये है। इतनी अधिक संख्या में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु वर्ष पर्यन्त भूसे की आवश्यकता बनी रहती है। वर्तमान समय में गेहूं की कटाई चलने के कारण भूसा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
<span;>मैं राहुल पाण्डेय, जिलाधिकारी, हमीरपुर समस्त जनपद वासियों से अपील करता हूं कि गोवंश के भरण-पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसा अपनी निकटस्थ गौशाला में दान करने का काष्ट करें। 100 कु0 से अधिक के दान दाताओं को मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जायेगा। 50 कु0 से 100 कु० के दान दाताओं को जनपद के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में किसी भी सहयोग / समन्वय के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, हमीरपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। दान चेक/नकद /सामग्री के रूप में कर सकते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here