अवधनामा संवाददाता
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की साप्ताहिक रसोंई का डा. अनिल ने किया शुभारंभ।
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान व अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में मरीजों और तीमारदारों को मुफ्त भोजन वितरण कार्य सम्पन्न हुआ।
संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि निःशुल्क रसोई के साप्ताहिक कार्यक्रम में मेडिकल कालेज,जिला महिला चिकित्सालय एवं रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को मुफ्त खाना खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है।गुरुवार की देर शाम मेडिकल कालेज में कार्यरत प्रसिद्ध फिजीशियन डा.अनिल कुमार ने 300 लोगों को अरहर की दाल, लौकी-चना की सब्जी ,रोटी और चावल की तैयार थाली जरूरतमन्दों को देकर शुभारंभ किया। डा. अनिल कुमार ने संस्था के लोगों और भोजन ग्रहण करने वाले जरूरतमन्दों को संतुलित भोजन से प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों के गुण और महत्व के बारे में बताया। कहा कि मानवीय आवश्यकताओं में सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण वस्तु भोजन है। संतुलित आहार व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। शरीरिक एवं मानसिक तथा बौद्धिक विकास में समस्या होती है। इस भौतिक युग मे भी बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर मनुष्य है,जिनके लिए भोजन की व्यवस्था करना बड़ी बात है । संघ की ओर से मुफ्त भोजन देकर जरूरतमंदों की भूख मिटाना बहुत बड़ा परोपकार का कार्य है। इस मौके पर मुफ्त भोजन कार्यक्रम के प्रमुख आर्थिक सहयोगियों में राज बहादुर यादव प्रधान गणेशगंज,डा. शादाब खान,विशाल हिंगे आदि रहे। संचालन व्यवस्था में प्रदीप श्रीवास्तव, हाजी गुलशेर फर्नीचर,सुहेल सिद्दीकी, माता प्रसाद जायसवाल,श्याम लाल यादव,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,राशिद खान,जाकिर,चुन्ने,इस्लाम खान पप्पू,बैजनाथ प्रजापति आदि ने भोजन बनवाने से लेकर वितरण तक अपना अमूल्य योगदान दिया।