सांसद मेनका ने विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र–

0
160

अवधनामा संवाददाता

 सांसद ने भटमई पावर हाउस का ट्रांसफार्मर 5 से 10 एम.वी.ए करने के लिए एमडी को लिखा पत्र।

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने विद्युत व्यवस्था व विद्युत सप्लाई को सरकार की मंशानुसार उपलब्ध कराने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को 13 जून 2023 को पत्र भेजा है।श्रीमती गांधी ने पत्र में लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर अन्तर्गत विद्युत खण्ड जयसिंहपुर के उपकेन्द्र भटमई पर विद्युत भार अधिक होने के कारण क्षेत्रवासियों को शासन की मंशानुसार विद्युत उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस कारण स्थानीय जनमानस में काफी रोष है।उन्होंने प्रबंध निदेशक को जानकारी दी है कि वर्तमान में भटमई विद्युत उपकेन्द्र पर 5 एम.वी.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित है। परन्तु वर्तमान विद्युत भार के अनुसार तत्काल प्रभाव में 10 एम.वी.ए ट्रांसफार्मर स्थापित कराया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने प्रबंध निदेशक से आग्रह किया है कि जनहित को दृष्टिगत भटमई विद्युत उपकेन्द्र पर 10 एम.वी.ए ट्रांसफार्मर स्थापित कराने हेतु यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने मुख्य अभियंता, अयोध्या क्षेत्र एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत वि०वि०म०, सुलतानपुर को इस आशय के साथ प्रतिलिपि प्रेषित की है वह अपने स्तर पर भटमई पावर हाउस के ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एम.वी.ए करने हेतु प्रस्ताव बना कर प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को स्वीकृति करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई करे।वही सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने भी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विद्युत आपूर्ति को सरकार की मंशा अनुसार देने के लिए कहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here