शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के सीमा चौकी खुनुवा द्वारा सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में श्रम दान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। वाहिनी के सीमा चौकी खुनुवा के कमांडर, के. रनबीर सिंह, सहायक कमांडेंट द्वारा अवगत कराया गया कि जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है तथा यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे लिए अपने शरीर के साथ-साथ अपने आस-पास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है I भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई योजनाएं शामिल की गई है, जिसमें ग्रामीणों के घरों में शौचालाय का उपयोग प्रमुख हैं।
भारत सरकार के निर्देशानुसार “स्वच्छोत्सव” थीम के अंतर्गत वाहिनी द्वारा दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सीमाई क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर स्थानीय ग्रामीणों/स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके । इसी क्रम में 43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा के द्वारा के. रनबीर सिंह, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में जवानों द्वारा सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई । इस अभियान में एस.एस.बी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकगण भी शामिल रहे।