आजमगढ़। (Azamgadh) सपा कार्यालय पर समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 194वं जयन्ती मनाई गयी। उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बाधित करते हुए नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा क वे महान समाज सुधारक लेखक थे। महात्मा फूले महिलाओं एवं दलितों की शिखा व उत्थान के लिए काम किया। 1873 में महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था। सभी वर्गाें को शिक्षा प्रदान करने व विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे। भाजपा सरकार की गलत निर्णयों के कारण गरीबों, मजलूमों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है।
महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि महात्मा फुले ने समाज में फैली विकृतियों के विरूद्ध कार्य किया। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से मॅहगाई, बेरोजगारी के कारण गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। सरकार चुनावों में रैलियां व रोड शो कर रही है तब कोरोना का संकट नहीं है। लेकिन विद्यालय बन्द कर दिये गये।
गोष्ठी में कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, अजीत कुमार राव, रिंकू यादव, सरोज यादव, प्रेमा यादव, किरन श्रीवास्तव, शशिकला सिंह, राजेश सरोज आदि उपस्थित थे।
महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि महात्मा फुले ने समाज में फैली विकृतियों के विरूद्ध कार्य किया। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से मॅहगाई, बेरोजगारी के कारण गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। सरकार चुनावों में रैलियां व रोड शो कर रही है तब कोरोना का संकट नहीं है। लेकिन विद्यालय बन्द कर दिये गये।
गोष्ठी में कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, अजीत कुमार राव, रिंकू यादव, सरोज यादव, प्रेमा यादव, किरन श्रीवास्तव, शशिकला सिंह, राजेश सरोज आदि उपस्थित थे।
Also read