Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAgraकलेक्ट्रेट में भारत रत्न डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती को...

कलेक्ट्रेट में भारत रत्न डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया

आगरा। योगेंद्र उपाध्याय मंत्री उच्च शिक्षा उ.प्र. विधायक  पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ.जीएस धर्मेश की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने भारत रत्न डॉ॰ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा सिर्फ बाबा साहेब का नाम प्रयोग कर राजनीति की गई है, जबकि हमारे नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बाबा साहब के विचारों को संस्कार बना कर उनके अधूरे सपने को पूर्ण करने के लिए कार्य किए हैं, जैसे आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को आवास मिले हैं जिससे न केवल उन्हें सर छुपाने के लिए जगह मिली है बल्कि उससे समाज में उनका सम्मान भी बढ़ा। विधायक जीएस धर्मेश ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा बाबा साहब की बेसिक शिक्षा एक ब्राह्मण शिक्षक द्वारा हुई,बड़ौदा के राजा की स्कॉलरशिप पर वह विदेश पढ़ने गए बाबा साहब का जो व्यक्तित्व बना उसमें इन दोनों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि हमारी सरकार बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए गरीबों के लिए कार्य कर रही है , बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया है।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब विश्व के सर्वाधिक शिक्षित व्यक्तियों में से एक थे वह समाज सुधारक, अर्थशास्त्री तथा विधिवेत्ता थे उनकी इसी नॉलेज के कारण संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया, हमारे संविधान में उनके बहुमुखी ज्ञान की झलक दिखती है।जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप के यहां जो भी फरियादी आए सभी को समान दृष्टि से देखें सभी को न्याय दें तभी सच्चे अर्थों में संविधान और बाबा साहब को श्रंद्धाजलि होगी, हम संविधान और बाबा साहब के विचारों पर चलकर एकीकृत, सुद्रण मजबूत समाज का निर्माण करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular